Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने पहली लिस्ट में 62 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बीजेपी ने सिराज सीट से चुनाव लड़ने का जिम्मा दिया है। इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस यहां से पहले ही चेतराम ठाकुर को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
गौरतलब है कि पिछले चुनाव में बीजेपी की ओर से सीएम पद का चेहरा रहे प्रेम कुमार धूमल को इस बार लिस्ट में जगह नहीं मिली है। वहीं, बीजेपी ने 62 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में पांच महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। सीएम जयराम ठाकुर के अलावा बीजेपी ने अनिल शर्मा को मंडी से टिकट दिया है, वहीं कांगड़ा से पवन काजल को उम्मीदवार बनाया गया है।
Himachal Pradesh Election 2022: बीजेपी ने इन-इन सीटों पर इन्हें दिया टिकट
बीजेपी ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित चुराह सीट से हंस राज, भरमौर सीट से डॉक्टर जनक राज, चम्बा सीट से इंदिरा कपूर और डलहौजी से डीएस ठाकुर को टिकट दिया है। भटियाल सीट से विक्रम जरयाल, नूरपुर से रणवीर सिंह निक्का, इंदौरा से रीता धीमान, फतेहपुर से राकेश पठानिया, जवाली से संजय गुलेरिया, जसवां प्रागपुर से विक्रम ठाकुर और जयसिंहपुर से रविंदर धीमान पर दांव लगाया है।
सुलह से विपिन सिंह परमार, नगरोटा से अरुण कुमार मेहरा, कांगड़ा से पवन काजल, शाहपुर से सरवीण चौधरी, धर्मशाला से राकेश चौधरी पालमपुर से त्रिलोक कपूर, बैजनाथ से मुल्खराज प्रेमी और लाहौल स्पीति सीट से बीजेपी ने डॉक्टर रामलाल मारकण्डेय पर दांव लगाया है।
बता दें कि कुछ ही दिन पहले हिमाचल प्रदेश चुनावों की तारीखों का ऐलान हुआ था। हिमाचल में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जिसके बाद 8 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे।
संबंधित खबरें: