MP News: करोड़पति बनने का ख्वाब तो सभी देखते हैं, लेकिन ये सपना किसी-किसी का पूरा हो पाता है। अक्सर हम सब जीवनभर मेहनत करते रहते हैं और फिर भी लाखों रुपये नहीं कमा पाते, लेकिन अमीर बनने का जूनन कुछ लोगों में ऐसा कि वो हर कीमत चुका देते हैं। ऐसे ही मध्य प्रदेश के ये हजारों लोग हैं, जो हीरों की चाह में कुछ ऐसा कर रहे जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल, एमपी के पन्ना जिले की रुंझ नदी में हीरे मिलने की अफवाह फैली है। जिसकी वजह से नदी किनारे हजारों लोगों का हूजूम इकट्ठा हो गया है। सैकड़ों की तादाद में मजदूर तसला, छलनी लेकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यहां पन्ना जिले के साथ ही छतरपुर, सतना, रीवा व पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से भी लोग पहुंच रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जो इन दिनों रुंझ नदी में बन रहे बांध से निकली मिट्टी में हीरा ढूंढ रहे हैं।

पन्ना के अजयगढ़ अंतर्गत विश्रामगंज घाटी के नीचे इन दिनों रुंझ डैम का निर्माण चल रहा है। यहां भारी मात्रा में मिट्टी खोदी गई है, जिसके बाद हीरा मिलने की अफवाह फैल गई। यही कारण है कि यहां पर 20 हजार से अधिक लोग पहुंच रहे हैं। लोग मिट्टी खोद-खोद कर हीरा तालाश रहे हैं। इस काम में लोगों को सुबह से शाम हो जाती है।
MP News: हीरे मिलने की खबर से जुट रही लोगों की भीड़
छतरपुर में हीरे की खोज में पहुंचे लोगों का कहना है कि उन्हें खबर मिली की नदी में हीरे मिलते हैं तो हम यहां आ गए। भगवान सबको देता है तो हमको भी देगा। किस्मत आजमा रहे हैं। हीरा मिलेगा तो परिवार चलाना आसान होगा। हीरा खोजने पहुंचे शाहनगर से लल्लू दुबे ने कहा कि खबर मिली थी कि पन्ना में एक नदी है, जिसमें हीरे मिलते हैं। किस्मत आजमाने आए हैं, अगर हीरा मिलता है तो कुछ काम धंधे बढ़ाएंगे।
गोरेलाल ने कहा कि हीरा मिलेगा तो खेती ठीक से कर पाएंगे, अभी हीरा ढूंढ़ने में लगे हैं, उम्मीद है कि हीरा मिलेगा। मुकेश पटेल ने कहा हीरे की तलाश कर रहे हैं। यहां मिल सकता है, मिल गया तो बच्चों को ठीक से पढ़ाएंगे और कर्जा भी चुकाएंगे।

MP News: नदी किनारे सज गई दुकानें, ज्योतिषाचार्य लोगों को बता रहे कि हीरा मिलेगा या नहीं
हजारों की संख्या में लोग पिछले महीने से नदी किनारे अपना डेरा डाले हुए हैं। ये लोग मिट्टी से हीरे ढूंढ़ने के लिए अपने साथ तसला, छलनी सहित अन्य उपकरण साथ रखते हैं। डैम की मिट्टी को नदी के पानी में धोते हैं। यह प्रक्रिया करीब एक महीने से जारी है। लोगों की भीड़ को देखते हुए यहां दुकानें खुल गई हैं खाने-पीने के सामान के अलावा जड़ी बूटियों की दुकानें भी लगी हैं। इसके अलावा ज्योतिषाचार्य भी बैठ गए हैं, जो लोगों को विचार करके यह बताते हैं कि उन्हें हीरा मिलेगा या नहीं।

MP News: वन क्षेत्र होने के कारण नहीं हो पा रही आधिकारिक पुष्टि
इस मामले में खनिज अधिकारी का कहना है कि रुंझ में हीरे निकलते हैं, लेकिन यहां वन भूमि होने के कारण आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है। हालांकि, लोग यहां किस्मत आजमाने आ रहे हैं।
खनिज व हीरा अधिकारी रवि पटेल का कहना है कि नदी से हीरे निकल रहे हैं, इस बात का संज्ञान ले रहे हैं। संज्ञान लेने के बाद पट्टे जारी होते हैं। वहां भी पट्टे देने के बारे में विचार किया जा रहा है। यह मामला अभी जांच का विषय है।
यह भी पढ़ें: