Share Market: शेयर कारोबार में मंगलवार की सुबह तेजी देखने को मिली।सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 59,772.95 के स्तर पर खुला और 631 अंक मजबूत हुआ।वहीं निफ्टी 205 अंक ऊपर गया।फेडरल रिजर्व की बैठक से ऐन पहले अमेरिकी बाजार में तेजी का असर घरेलू शेयर बाजार पर साफ नजर आया। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन प्रमुख सूचकांक हरे निशान के साथ खुले।सबसे ज्यादा तेजी इंडसइंड बैंक के शेयर में देखी गई।
फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले अमेरिकी बाजार में पिछले 2 दिनों से जारी गिरावट पर विराम लगा।सूचकांक दिन की ऊंचाइयों पर जाकर बंद हुआ। डाउ जोंस 197 अंक चढ़कर 31,020 तो नैस्डैक 87 अंक की बढ़त के साथ 11,535 के स्तर पर पहुंच गया।
Share Market: ये शेयर पहुंचे हरे निशान पर
इंडसइंड, बजाज, एलटी, आईसीआईसीआई, टाइटन, आईटीसी, इंफी, विप्रो, टाटास्टील, एमएंडएम, कोटक बैंक, एनटीपीसी, एसबीआईइन, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक आदि शेयर हरे निशान पर पहुंचे।
Share Market: सोना गिरा, चांदी चमकी
सरार्फा कारोबार में आज सोने की चमक थोड़ी फीकी हुई है।राजधानी दिल्ली के सरार्फा कारोबार में मंगलवार को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 45,990 रुपये पहुंच गया है। इसके भाव में 10 रुपये की कमी आई है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 57,200 रुपये पहुंच गया है।इसमें 500 रुपये का उछाल आया है।
संबंधित खबरें