Share Market: कारोबार में हल्‍की तेजी के बाद गिरावट, BSE Sensex 107 अंक ऊपर, NIFTY 18 अंक मजबूत

Share Market: हालांकि ग्‍लोबल मार्केट से मिले सुस्‍त नतीजों और बुधवार को आने वाली फेड पॉलिसी से पहले घरेलू शेयर बाजार में थोड़ी गिरावट भी बनी हुई है।

0
175
share Market: top hindi news
share Market

Share Market: कारोबारी सप्‍ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर कारोबार सुबह 9.30 बजे हल्‍की तेजी के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्‍स 107 अंक ऊपर और निफ्टी 18 अंक मजबूत हुआ। पिछले सप्‍ताह भी कारोबार में तेजी देखने को मिली थी।हालांकि ग्‍लोबल मार्केट से मिले सुस्‍त नतीजों और बुधवार को आने वाली फेड पॉलिसी से पहले घरेलू शेयर बाजार में थोड़ी गिरावट भी बनी हुई है।बाजार के जानकारों के मुताबिक सेंसेक्‍स के शेयरों में सबसे ज्‍यादा तेजी बजाज में और सबसे ज्‍यादा करीब 3 फीसदी की गिरावट अल्‍ट्राटेक सीमेंट में देखी गई।ग्लोबल मार्केट से लगातार कमजोर संकेत मिल रहे हैं।बीते शुक्रवार को डाउ जोंस 140 अंक गिरकर 30,822 अंक पर आ गया। नैस्डैक 104 अंक टूटकर 11,448 के स्तर पर पहुंच गया।

share Market: update news
share Market

Share Market: ये शेयर पहुंचे लाल निशान पर

विप्रो, टीसीएस, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, मारुति, कोटक बैंक, एचसीएल, टाइटन, एशियन पेंट आदि लाल निशान पर हैं। दूसरी तरफ एमएंडएम, बजाज, एसबीआई, इंफी आदि हरे निशान पर चल रहे हैं।

Share Market: सोना गिरा, चांदी स्थिर

share Market: rate of gold in hindi
share Market

सरार्फा कारोबार में आज सोने में गिरावट दर्ज की गई। राजधानी दिल्‍ली के सरार्फा मार्केट में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 46,000 रुपये है। इसके दाम में 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 56,700 रुपये पहुंच गया है। चांदी का भाव स्थिर बना हुआ है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here