School Of Open Learning: दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए खबर बेहद खास है। सत्र 2022-23 के लिए स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग यानी एसओएल के सभी नामांकन समर्थ पोर्टल पर किए जाएंगे।डीयू के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बीए और बीकॉम दाखिले के मानक में बदलाव किया गया है।पहले जहां इन दो कोर्स में एडमिशन के लिए न्यूनतम अंक 12वीं में 40 फीसदी था, लेकिन अब 12 वीं में 33 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले छात्र भी एडमिशन के लिए एप्लाई कर सकते हैं।गौरतलब है कि एसओएल में हर वर्ष करीब 1 से डेढ़ लाख के बीच छात्र एडमिशन के लिए एप्लाई करते हैं। जिसमें ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों की संख्या अधिक होती है।
School Of Open Learning : CUET नहीं होगा Admission का आधार
डीयू ने स्पष्ट किया है कि एसओएल में दाखिले के लिए सीयूईटी आधार नहीं होगा।इसमें दाखिले का एकमात्र आधार 12वीं के अंक होते हैं। इसमें दाखिला लेकर छात्र अन्य काम भी कर सकते हैं।यही वजह है कि अधिक अंक प्राप्त छात्र भी एसओएल में दाखिला लेते हैं। ध्यान योग्य है कि एसओएल ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में पाठय सामग्री देता है।
School Of Open Learning: सीटों की संख्या तय नहीं
एसओएल में सीटों की संख्या तय नहीं होती है। इसलिए किसी भी विषय कई छात्र दाखिला ले सकते हैं।वर्तमान में यहां बीए ऑनर्स, बीए, बीकॉम, राजनीति विज्ञान ऑनर्स, बीए इंग्लिश ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स आदि विषयों की पढ़ाई करवाई जाती है।
संबंधित खबरें