‘हेरा फेरी 3’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है, लेकिन जब से अभिनेता परेश रावल ने इस फिल्म से अलग होने का फैसला किया, तब से फैंस काफी निराश हैं। यह फिल्म अक्षय कुमार के प्रोडक्शन में बन रही है, और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल को फिल्म छोड़ने के चलते 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भी भेजा गया है। हालांकि इस फैसले के पीछे कई कारण सामने आ रहे हैं और तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
एक ताज़ा इंटरव्यू में परेश रावल ने खुद इस मामले पर खुलकर बात की और बताया कि वह फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं बन पाए। उन्होंने यह भी संकेत दिए कि भविष्य में कुछ भी हो सकता है।
“अभी के लिए फिल्म में नहीं हूं, लेकिन भविष्य को लेकर कुछ नहीं कह सकता”
मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा, “मुझे पता है कि बहुत से लोगों को यह जानकर झटका लगा। प्रियदर्शन के निर्देशन में हमारी तिकड़ी का कमाल शानदार होता है। लेकिन सच यह है कि मुझे ऐसा महसूस नहीं हुआ कि मैं इस बार फिल्म का हिस्सा हूं, इसलिए मैंने कदम पीछे खींच लिए। फिलहाल, मेरा फिल्म में ना होना तय है। हां, लेकिन मैं हमेशा मानता हूं कि किसी चीज के लिए कभी भी ‘नेवर’ नहीं कहना चाहिए। भविष्य में क्या होगा, कोई नहीं जानता।”
“हेरा फेरी से बाहर निकलना चाहता था”
एक अन्य इंटरव्यू में लल्लनटॉप से बातचीत करते हुए परेश रावल ने बताया कि उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने का फैसला क्यों लिया। उन्होंने कहा, “यह फिल्म मेरे लिए गले की फांस बनती जा रही थी। 2007 में मैं विशाल भारद्वाज के पास गया था और उनसे कहा था कि मैं एक अलग इमेज चाहता हूं। मैं हेरा फेरी की छवि से बाहर निकलना चाहता था। हर बार वही गेटअप, वही टोन… लोग मुझे उसी फ्रेम में देख रहे थे। मैंने उनसे रिक्वेस्ट की थी कि मुझे कोई डिफरेंट रोल दें, जो उस इमेज से बाहर निकलने में मदद करे। लेकिन उन्होंने जवाब दिया कि वह रीमेक नहीं करते।”
क्या वापसी संभव है?
परेश रावल के बयानों से इतना तो साफ है कि भले ही वह इस वक्त ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने पूरी तरह से दरवाजा बंद नहीं किया है। उनका कहना है कि “कभी किसी चीज के लिए ‘नेवर’ नहीं कहना चाहिए”, जिससे फैंस को उम्मीद की एक किरण जरूर मिली है।