
Amit Shah Security Breach: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। गृह मंत्री हाल ही में मुंबई दौरे पर पहुंचे थे, जहां उनके आस-पास काफी देर से एक शख्स घूम रहा था। जिसे मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस शख्स की पहचान आंध्र प्रदेश के सांसद के PA के रूप में बताई जा रही है।
इस मामले में पुलिस ने शख्स को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। ये शख्स मुंबई के मालाबार हिल में स्थित डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह की यात्रा के दौरान संदिग्ध रूप से घूम रहा था।

Amit Shah Security Breach: गृह मंत्रालय के बैंड के साथ था शख्स
दरअसल, मामला मंगलवार का है। जब 32 वर्षीय हेमंत पवार को सोमवार को डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के आधिकारिक आवास पर अमित शाह और अन्य राजनेताओं के
आस-पास घूमते देखा गया था। उसके हाथ में गृह मंत्रालय का बैंड भी था। हालांकि, वह इसे पहनने के लिए अधिकृत नहीं था।
जानकारी के मुताबिक, मंत्रालय के एक अधिकारी ने हेमंत पवार को राजनेताओं के आस-पास मंडराते हुए देखा था। जब उससे उसकी पहचान के बारे में पूछा गया तो उसने दावा किया कि वह आंध्र के एक सांसद का पीए है। एक पुलिस वाले ने कहा कि हेमंत पवार ने एमएचए का रिबन पहना हुआ था और इसलिए उस पर किसी को कोई शक नहीं हुआ। हालांकि, आश्वस्त नहीं होने पर मंत्रालय के अधिकारियों ने पुलिस से संपर्क किया। जिन्होंने घटना के तीन घंटे के भीतर हेमंत पवार का पता लगा लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

Amit Shah Security Breach: आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया
आरोपी शख्स को गिरिगांव कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसे 5 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है। मुंबई पुलिस लगातार शख्स से पूछताछ कर रही है। पुलिस पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है कि आखिर किस मंशा के साथ आरोपी केंद्रीय गृह मंत्री के आस-पास घूम रहा था?
Amit Shah Security Breach: बीएमसी चुनाव के लेकर मुंबई दौरे पर पहुंचे थे अमित शाह
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को मुंबई दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीएमसी चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के आवास पर सभी सांसदों, विधायकों, एमएलसी और पार्षदों के साथ बैठक की थी। बता दें कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास का भी दौरा किया था।
इस दौरे पर पहुंचे शाह ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना को असली शिवसेना कहा था। अमित शाह का ये बयान उस वक्त आया, जब महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच शिवसेना पर अधिकार को लेकर चुनाव आयोग से सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई चल रही है।
यह भी पढ़ें:
- Amit Shah Odisha Visit: दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
- Jammu Kashmir की स्थिति पर Amit Shah ने बुलाई बड़ी बैठक, Target Killing पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला