Share Market: शेयर कारोबार में मंगलवार को बिकवाली के साथ व्यापार शुरू हुआ।बीएसई सेंसेक्स 134 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी भी 38 अंक लुढ़क गया। सुबह 10 बजे तक अधिकतर शेयर लाल निशान पर ब्लिंक कर रहे हैं।हालांकि बीते सोमवार को मार्केट के हालात थोड़े बेहतर हुए थे। जिसे देखकर उम्मीद थी कि आज यहां बेहतर कारोबार होगा। दरअसल ग्लोबल मार्केट में हो रहे बदलावों का असर कारोबार पर पड़ रहा है।

Share Market: ये शेयर आए लाल निशान पर
टाटा स्टील, टीसीएस, आईटीसी, टाइटन, एचडीएफसी, एसबीआई, कोटक बैंक, इंफी, टेकेम, एमएंडएम आदि सभी लाल निशान पर बने हुए हैं। वहीं भारती एयरटेल, एनटीपीसी, पावरग्रिड, मारुति, रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक हरे निशान पर हैं।
Share Market: सोना उछला, चांदी चमकी
सरार्फा कारोबार में सोना पिछले दो दिनों से लगातार स्थिर बना हुआ था, लेकिन आज इसने करवट बदली है। राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 47,050 रुपये है। इसके भाव में 150 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 53,900 रुपये हो गया है। इसके भाव में 680 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
संबंधित खबरें
- Share Market: मिलेजुले संकेतों के बीच खुला कारोबार, BSE Sensex 388 अंक ऊपर, NIFTY में 106 अंकों का उछाल
- बीमा लोकपाल के जरिये हो रहा Claims का निपटान, 1 माह में निपटाई 40 हजार से ज्यादा शिकायतें