शिव भक्तों के लिए अच्छी खबर है। अब श्रद्धालु अमरनाथ गुफा जाकर पूरे श्रद्धाभाव से शिव जी की अराधना कर सकेंगे और हर हर महादेव का जयकारा भी लगा सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एनजीटी के आदेश को रद्द कर दिया है। दरअसल, बीते साल एनजीटी ने अमरनाथ गुफा श्राइन की पर्यावरण-संवेदनशीलता को बनाए रखने के लिए इसे मौन क्षेत्र घोषित कर दिया था और प्रवेश बिंदु से आगे धार्मिक रस्मों पर रोक लगा दी थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने NGT के फैसले को रद्द करते हुए सोमवार को आदेश जारी किया, कि अब वहां जाकर जयकारा लगाया जा सकेगा।

संबंधित आलेख: अमरनाथ यात्रा पर भी एनजीटी हुआ सख्त, अमरनाथ श्राइन बोर्ड को लगाई फटकार

एनजीटी ने बीते साल नवंबर में अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं, पवित्र गुफा के आसपास साफ-सफाई और गुफा तक जाने वाले मार्ग में कमियों पर श्राइन बोर्ड को फटकार लगाई थी। साथ ही एनजीटी ने गुफा के पास के पूरे इलाके को साइलेंस जोन घोषित करने का सुझाव दिया था। एनजीटी ने कहा था, कि इससे बर्फीली वादियों में आने वाले एवलांस से भी बचा जा सकता है।

इसी के साथ ही एनजीटी ने गुफा के पास नारियल फेंकने पर भी सवाल उठाया था। गुफा के पास बढ़ती दुकानों और खुले में बनाए गए टॉयलेट्स को न हटाने पर भी एनजीटी ने श्राइन बोर्ड को फटकार लगाई थी।

पढ़े: रोजाना 50 हजार भक्त ही कर पायेंगे मां वैष्णो देवी के दर्शन

इससे पहले एनजीटी ने माता वैष्णो देवी में एक दिन में सिर्फ 50 हजार यात्रियों के दर्शन के आदेश जारी किए थे। एनजीटी के आदेश के खिलाफ वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने उच्चतम न्यायलय का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी के आदेश पर रोक लगा दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here