Bihar News: बिहार के हाजीपुर से प्रेमी जोड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रेमी प्रेमिका एक साथ है और प्रेमिका अपने परिवारवालों से उन्हें डिस्टर्ब ना करने के लिए कह रही है। प्रेमी प्रेमिका का यह वीडियो शादी के बाद का है, जिसमें युवती कह रही है कि हमें कोई किडनैप नहीं किया है और ना ही कोई भगाकर ले गया है। हम विशाल (प्रेमी) के साथ घर बसाना चाहते हैं, प्लीज हमें डिस्टर्ब ना करें।

जानकारी के मुताबिक, वीडियो 3 दिन पुराना है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो महनार जिला वैशाली का है। वीडियो में दिख रही युवती का नाम बंधन कुमारी है।
गौरतलब है कि इस संबंध में युवती के परिजनों ने महनार थाने में लड़के और उसके परिजनों पर अपहरण करने की शिकायत दर्ज करायी थी। जिसके बाद पुलिस ने चारों तरफ युवती की तालाश शुरू कर दी। वहीं, अब युवती ने अपने प्रेमी के साथ वीडियो बना कर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Bihar News: पंजाब में मिले थे दोनों
युवती ने वीडियो में कहा कि उसने अपनी मर्जी से विशाल से शादी की है। वह उसके साथ ही रहना चाहती है। बताया जा रहा है कि युवती और युवक महनार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। मगर इन दोनों का परिवार पंजाब में रहता है। पंजाब में ही दोनों के बीच जान-पहचान हुई थी और फिर प्यार हो गया। बाद में प्रेमी जोड़े ने भाग कर शादी कर ली।

इस मामले में महनार थाना प्रभारी सुरेश कुमार प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो से संबंधित अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। लड़की महनार थाना क्षेत्र बता रही है, लेकिन अपने गांव और पिता का नाम छुपा रही है। इससे यह कंफर्म नहीं हो रहा है कि यह महनार का मामला है।
यह भी पढ़ें:
- Viral Video: वरमाला पहनने से पहले दुल्हन ने किया कुछ ऐसा, घुटने के बल बैठने को मजबूर हुआ दूल्हा…
- Viral Video: मेट्रो के अंदर ही नहाने लगा शख्स, जबरदस्ती फेंकने लगा यात्रियों पर पानी, देखें फिर क्या हुआ?