देश अभी तक कठुआ गैंगरेप और सूरत बलात्कार कांड से उभर भी नहीं पाया है कि एक के बाद एक दरिंदगी के नए मामले सुनने को मिल रहे हैं। ताजा हैवानियत का मामला हरियाणा से सामने आया है, जहां रोहतक के टिटौली गांव के खेतों की नहर से 8 से 10 साल की बच्ची का शव बैग के अंदर मिला है। बच्ची के साथ क्रूरता की किस हद तक बलात्कार किया गया है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट बाहर निकले हुए हैं और बच्ची के एक हाथ का पंजा भी गायब है।
ये भी पढ़े: मुफ्ती का बयान- नाबालिग से रेप करने पर मिले मौत की सजा
दरअसल, सोमवार सुबह टिटोली गांव की नहर में खेतों के आस पास जब लोग काम कर रहे थे, तब वहां उन्होंने एक बैग देखा, जिसमें से एक हाथ बाहर दिखाई दे रहा था। अज्ञात बैग को देखते ही क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बैग खोल कर देखा तो बैग में एक बच्ची का शव मिला। शव के हालात इतने ज्यादा ख़राब थे कि अंदेशा लगाया जा रहा है कि शव लगभग चार से पांच सप्ताह पुराना है। इसके बाद सूचना देकर घटना स्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया गया, जिसने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
ये भी पढ़े: सीएम महबूबा मुफ्ती की कठुआ गैंगरेप पर सख्त कार्रवाई, तीन पुलिसवालों को किया बर्खास्त
इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी देवी सिंह ने बताया, कि फिलहाल मौत के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना क्रम का खुलासा हो पाएगा। अज्ञात तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।