Cervical Cancer की रोकथाम में भारत को मिली सफलता, स्‍वदेशी वैक्‍सीन ‘Quadrivalent’ के इस्‍तेमाल से घटेंगे मामले

Cervical Cancer: स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों के अनुसार क्‍वैड्रीवॉलेंट देश में विकसित हयूमन पेपीलोमा वायरस यानी एचपीवी के खिलाफ पहला टीका होगा।

0
313
Cervical Cancer
Cervical Cancer

Cervical Cancer: भारतीय महिलाओं के लिए खबर बेहद अहम है। हर वर्ष बड़ी तादाद में महिलाओं को अपनी चपेट में लेने वाला सर्विकल कैंसर जिसे गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के नाम से भी जाना जाता है, से निजात मिलने वाली है। इस रोग के निदान के लिए जल्‍द ही स्‍वदेशी टीका मिलने जा रहा है। विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी मंत्री डा. जितेंद्र सिंह आज यानी गुरुवार को जैव प्रौद्यौगिकी विभाग के सहयोग से इस टीके को लॉन्‍च करेंगे।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों के अनुसार क्‍वैड्रीवॉलेंट देश में विकसित हयूमन पेपीलोमा वायरस यानी एचपीवी के खिलाफ पहला टीका होगा। हाल में ही इसे औषधि महानियंत्रक ने सीरम इंस्‍टीटयूट ऑफ इंडिया को इस टीके उत्‍पादन की मंजूरी भी दी है।

Cervical Cancer: Quadrivalent टीका 4 अलग-अलग वायरस पर करेगा असर

क्‍वैड्रीवॉलेंट नाम‍क टीका 4 अलग-अलग वायरस या अन्‍य सूक्ष्‍म जीवों जैसे 4 विभिन्‍न एंटीजन के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को उत्‍प्रेरित करने का काम करता है। इसके प्रयोग में ये साबित हुआ है कि इसने करीब 1000 गुना अधिक एंटीबॉडी प्रतिक्रिया भी प्रदर्शित की है।

Cervical Cancer: वर्तमान में केवल 2 ही वैक्‍सीन है सर्वाइकल कैंसर से लड़ने के लिए

जानकारी के अनुसार दुनियाभर में सर्विकल कैंसर की अभी केवल 2 वैक्सीन हैं। इनमें पहली है क्वाड्रिवेलेंट वैक्सीन और दूसरी है बाइवेलेंट वैक्सीन। जिसे क्सीन सीरम ने तैयार किया है।यह हेपेटाइटिस बी वैक्सीन के समान वीएलपी पर आधारित है।डॉक्टरों का कहना है कि इस वैक्सीन के आने से सर्विकल कैंसर के निदान में काफी हद तक मदद मिलेगी और मौतों को कम किया जा सकेगा।

Cervical Cancer: भारत में दूसरा सर्वाधिक पाया जाने वाला कैंसर

डॉक्‍टर्स और मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सर्विकल कैंसर भारत में 15 से 44 आयुवर्ग की महिलाओं में पाया जाने वाला दूसरा बड़ा कैंसर है।विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन से संबद्ध एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर के हवाले से भारत में सर्विकल कैंसर के 1.23 लाख मामले प्रति वर्ष आते हैं। इसमें लगभग 67,000 महिलाओं की मौत हो जाती है। विश्‍व में सर्विकल कैंसर के मामलों में भारत का 5वां स्थान है।

Cervical Cancer: सर्विकल कैंसर का कारण

सर्विकल कैंसर ह्यूमन पैपिलोमावायरस की वजह से होता है। ये वायरस लंबे समय तक शरीर में रहता है और बाद में कैंसर का कारण बनता है। हालांकि जिन महिलाओं की इम्यूनिटी अच्छी होती है। उनके शरीर में ये वायरस पनप नहीं पाता और खत्म हो जाता है, लेकिन एचआईवी या अन्य किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित महिलाओं को इस कैंसर के होने की आशंका रहती है। इस कैंसर के अधिकतर मामले एडवांस स्टेज में सामने आते हैं। डॉक्‍टर्स के अनुसार सर्विकल कैंसर के लक्षणों के बारे में जानकारी न होना और इस बीमारी को नजरअंदाज करने से ऐसा हो रहा है।

Cervical Cancer:जानिए वैक्‍सीन की कीमत

वर्तमान में भारत में विश्व स्तर पर लाइसेंस प्राप्त दो वैक्सीन उपलब्ध हैं। पहला है क्वाड्रिवेलेंट वैक्सीन और दूसरा बाइवेलेंट वैक्सीन। क्वाड्रिवेलेंट वैक्सीन की कीमत 2,800 रुपये प्रति खुराक है। बाइवेलेंट वैक्सीन की कीमत 3,299 रुपए प्रति खुराक है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here