Offbeat News: बेंगलुरु में भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव, लोगों ने सड़क पर पकड़ी मछली

मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून से कर्नाटक में 820 मिमी बारिश हुई है, जिससे 27 जिले और 187 गांव प्रभावित हुए हैं। गौरतबल है कि इस भारी बारिश में 29,967 की आबादी प्रभावित हुई है।

0
213
Offbeat News: Fish Catch On Road
Offbeat News: Fish Catch On Road

Offbeat News: बेंगलुरु में मंगलवार को भारी बारिश के बाद शहर की सड़कें नदियों में तब्दील हो गयी। राहत और बचाव दल ने फंसे हुए लोगों को नावों का इस्तेमाल करके निकाला। इस जल के बीच एक मजेदार घटना भी घटी है। दरअसल, बारिश के बाद सड़कों पर जमा पानी में कुछ लोग मछली पकड़ते भी दिखाई दिए। यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें जलभराव वाली सड़कों पर से पकड़ी गयी मछली दिखाया गया है। लोगों ने कहा कि मछली पकड़ने के लिए समुद्र में जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सड़क के बीच में मछली उपलब्ध है। कर्नाटक सरकार ने जून से अब तक बारिश से संबंधित 7,647.13 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है।

Offbeat News: कर्नाटक में 820 मिमी बारिश

बता दें कि आम जनता को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए बचाव दल को सेवा में लगाया गया था। बारिश के कारण बेंगलुरू-मैसुरु राजमार्ग पर लंबे जलभराव वाले हिस्से में वाहन फंसे रहे, जबकि पैदल चलने वालों को चलने में परेशानी हुई।

मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून से कर्नाटक में 820 मिमी बारिश हुई है, जिससे 27 जिले और 187 गांव प्रभावित हुए हैं। गौरतबल है कि इस भारी बारिश में 29,967 की आबादी प्रभावित हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि 24 घंटे के अंतराल में 9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिससे रामनगर, चामराजनगर और मांड्या जिलों के 20 गांव प्रभावित हुए हैं और 3,000 लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here