लंबी किरकिरी के बाद आखिरकार नीतीश कुमार की पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे को शिकंजे में ले ही लिया…मंत्री चौबे के बेटे पर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के गंभीर आरोप हैं…बिहार पुलिस की टीम ने अर्जित शाश्वत को पटना के रेलवे स्टेशन के महावीर मंदिर के पास से गिरफ्तार कर भागलपुर रवाना हो गई…उम्मीद है कि, पुलिस आरोपी अर्जित शाश्वत चौबे को आज ही भागलपुर कोर्ट में पेश कर उऩकी रिमांड मांग सकती है…अर्जित चौबे बीते 17 मार्च को भागलपुर में एक जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के आरोपी हैं…वहीं, गिरफ्तारी के खिलाफ उनके समर्थकों ने नारेबाजी की…अर्जित शाश्वत चौबे पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने के मामले में कोर्ट ने वारंट जारी किया था…गिरफ्तारी से बचने के लिए अर्जित शाश्वत ने भागलपुर कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने बीते शनिवार को खारिज कर दिया था…

इसके बाद लगातार फजीहत झेल रही नीतीश सरकार पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के आरोपी बेटे अर्जित शाश्वत चौबे की गिरफ्तारी का दबाव था…इसे लेकर जेडीयू के कई विधायकों ने भी सीएम नीतीश कुमार से एक्शन लेने की जरुरत बताई थी…आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तो अर्जित के छुट्टा धूमने पर बिहार सरकार के RSS के इशारे पर नागपुर से चलने के आरोप लगाए…वहीं, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी से लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर सवाल उठा चुके थे…चिराग पासवान ने कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी…साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा जताया था…वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे खुद अपने बेटे का किसी हीरो की तरह बचाव कर रहे थे…उन्होंने तो बिहार पुलिस पर ही सवाल उठाते हुए कहा था कि, उनके बेटे के खिलाफ दर्ज एफआईआर को कूड़े में फेंक देना चाहिए…

वहीं जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कानून व्यवस्था के मामले में नीतीश सरकार को अडिग बताते हुए कहा था कि कानून व्यवस्था का जहां सवाल होगा, वहां सभी बराबर हैं…अगर जेडीयू के विधायक भी जेल में हैं तो बीजेपी और आरजेडी के विधायक भी हो सकते हैं…जाहिर है कि, नीतीश सरकार ने भागलपुर कोर्ट से अर्जित शाश्वत की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने का इंतजार किया इसके बाद पुलिस ने उन्हें धर दबोचा…

यानि, नीतीश की बात भी रह गई और पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे को कानूनी हथकड़ी भी पहना दी…

-एपीएन ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here