घटना एक बार होती है लेकिन उसकी क्रिया-प्रतिक्रिया सालों-साल चलती रहती है। जी हां, कश्मीर में घटित मानवढाल वाली घटना की यादें फिर से तरोताजा हो गई है। दरअसल, बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर सिंह पाल बग्गा की वेबसाइट पर पीले रंग की टी-शर्ट बेची जा रही है। टीशर्ट पर प्रतीकात्मक तौर पर एक जीप के आगे एक व्यक्ति को बांधे दिखाया गया है। आसानी से समझा जा सकता है कि यह सेंट्रल कश्मीर की उस घटना के संदर्भ में है, जिसमें पिछले साल सेना की एक जीप के आगे एक कथित पत्थरबाज को बांध दिया गया था। इस टी-शर्ट को जोर-शोर से बेचा जा रहा है।
याद दिला दें कि पत्थरबाजों का मुकाबला करने के लिए आर्मी मेजर लीतुल तरुण गोगोई ने कश्मीर के एक शख्स फारुक अहमद डार को जीप के आगे बांध दिया था। इस घटना के बाद बहुत बवाल मचा था। कई लोग इस घटना को मानवाधिकार का उल्लंघन बता रहे थे। वहीं इसके उलट मोदी सरकार आर्मी के साथ थी और इसके लिए मेजर गोगोई को तारीफें भी कई जगहों से मिली थी। एक बार फिर इस घटना के वजह से सियासत गर्मा गई है। देश के कई नेताओं ने तजिन्दर बग्गा के इस कदम की निंदा की है। लेकिन बग्गा ने इन तमाम आलोचनाओं को खारिज कर दिया है। बग्गा ने आज ट्वीट कर कहा है कि, “हनुमान जी आपकी कृपा से कम्युनिस्टों की लंका जल रहे है। आशीर्वाद बनाये रखे। जय हनुमान।” बग्गा ने कहा, “वो पत्थर भी फेके तो चर्चा नही होती, हम टीशर्ट भी बना दे तो हो जाते है बदनाम।”
भारत माता की नग्न तस्वीर बनाने वाले एमएफ हुसैन को फ्रीडम ऑफ आर्ट के नाम से डिफेंड करने वाले आज हमारी एक आर्ट से झल्ला गए,डर गए,रो गए,कांप गए। चिंता न करो, अभी तो ये झांकी है, अगली टीशर्ट बाकी है । https://t.co/xoIPHaKopD
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) March 28, 2018
यह टी-शर्ट बीजेपी नेता बग्गा के वेबसाइट tshirtbhaiya.com ऐसे टीशर्ट बेच रही है। इस टी-शर्ट के विरोध में वामपंथी नेता कविता कृष्णन ने विरोध जताया है। कविता कृष्णन कहा कि, “ठग बीजेपी नेता बग्गा कश्मीर ह्यूमन शील्ड का टीशर्ट बेचते हैं और कहते हैं कि वह देशभक्ति को अपनी छाती पर लेकर चल रहे हैं, कोर्ट ने आर्मी मेजर के इस कृत्य का असंवैधानिक कहा है, संवैधानिक मूल्यों को तोड़कर उसका जश्न मनाना संवैधानिक है ना।” इसके जवाब में बग्गा ने कहा ,”भारत माता की नग्न तस्वीर बनाने वाले एमएफ हुसैन को फ्रीडम ऑफ आर्ट के नाम से डिफेंड करने वाले आज हमारी एक आर्ट से झल्ला गए,डर गए,रो गए,कांप गए। चिंता न करो, अभी तो ये झांकी है, अगली टीशर्ट बाकी है।”