प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने झारखंड बंद की घोषणा की है…. झारखंड बंद की शुरुआत बुधवार आधी रात से हो गई…. बंद को देखते हुए झारखण्ड पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है..खास कर नक्सलियों के सबसे सॉफ्ट टारगेट रेलवे को लेकर झारखंड पुलिस सर्तक हो गई है….

मार्च महीने में माओवादी नवीन मांझी और दो सब जोनल कमांडर समेत डेढ़ दर्जन से अधिक नक्सलियों की गिरफ्तारी और नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान के विरोध  में माओवादियों ने आज के लिए एक दिन का झारखंड बंद का आह्वान किया है…जिसका मिला जुला असर दिख रहा है….. नक्सलियों के इस एक दिन की बंद को देखते हुए झारखंड पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं….

झारखंड में नक्सली बंदी का खासा असर चतरा में  देखा गया…..चतरा में माओवादी बन्दी का सबसे व्यापक असर कोल परियोजनाओ पर पड़ा है |….खनिजों का उत्पादन, ढुलाई और डिस्पैच पूरी तरह से देर मध्य रात से ही ठप है …. एनटीपीसी और भेल परियोजना मे भी सन्नाटा पसरा हुआ है…|

मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले सभी पेट्रोल पम्प बंद दिखाई पड़ रहे है … चतरा से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राज्य मार्ग 99 और 100 पर यात्री और मालवाहक वाहन भी नहीं चल रहे हैं…जिला पुलिस ने नक्सली बंदी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं । चतरा जिला के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया है

नक्सली बंदी को लेकर रेलवे को सॉफ्ट टारगेट बनाने की आशंका को देखते हुए रेलवे ट्रैक की सुरक्षा भी बढ़ाने और जीआरपी, आरपीएफ के साथ बेहतर समन्वय रखने का निर्देश दिया गया है. नक्सली किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना को अंजाम ना दे सकें इसे लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी थाना पुलिस, पैट्रोलिंग पुलिस, हाइवे पैट्रोलिंग को पूरी तरह हाई अलर्ट कर दिया है. इन्हें चौकसी बरतने को कहा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here