Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का भव्य आगाज बर्मिंघम में हो चुका है। खेलों की शुरुआत के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में मुक्केबाजी के मुकाबले में शिव थापा ने अपने जोरदार पंच से जीत का आगाज किया। वहीं टेबल टेनिस के मैच में भी एक तरफा जीत के साथ खिलाड़ियों ने खाता खोला। तैराकी के पहले दिन हुए मुकाबले में श्रीहरि नटराज सेमीफाइनल में पहुंच गए। वहीं बैडमिंटन और हॉकी में भी जीत हासिल की।

Commonwealth Games 2022: मुक्केबाजी और टेबल टेनिस में मिली जीत

पांच बार के एशियाई चैंपियन और भारत के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज शिव थापा ने 63.5 किलोग्राम वर्ग पाकिस्तान के सुलेमान बलोच को करारी शिकस्त देते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। इस दौरान थापा ने एकतरफा मुकाबला 5-0 से जीत लिया। दूसरी तरफ टेबल टेनिस के मुकाबलों में भी भारत को बढ़त मिली। महिला और पुरुष टीमों दोनों की शानदार प्रदर्शन किया। पुरुषों ने बारबाडोस और महिलाओं ने दक्षिण अफ्रीका और फिजी को 3-0 से हराया। महिलाओं के मुकाबले में मनिका बत्रा ने मुसफिक कलाम को हराया। बत्रा ने पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।
Commonwealth Games 2022: तैराकी में श्रीहरि का जलवा, पहुंचे सेमीफाइनल में
तैराकी के मुकाबले में श्रीहरि नटराज 100 मीटर बैक स्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए। उन्होंने 54.68 सेकंड का समय निकालकर भारत की पदक की उम्मीद बनाए रखी है। दूसरी तरफ साजन प्रकाशा 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में 8वें स्थान पर रहे। कुशाग्र रावत 400 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में 8वें स्थान पर रहे।
Commonwealth Games 2022: पीवी सिंधु और श्रीकांत की जोड़ी ने पाक को हराया
बैडमिंटन के अनुभवी शटलर किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु की जोड़ी ने पाक का 5-0 से सफाया किया। वहीं बी सुमित रेडडी और माचिमांडा पोनप्पा की जोड़ी ने मिश्रित युगल मुकाबले में मुहम्म्द इरफान सईदद भटटी और गजाला सिदद़की को 21-9, 21-12 के एकतरफा जीत के साथ आगे का सफर तय किया।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी.सिंधु ने महूर शहजाद को 21-7, 21-67 से धूल चटाई। सातविक साईंराज रैंकीरेडडी और चिराग शेटटी की जोड़ी ने मोराद अली और मोहम्मद इरफान को 21-12, 21-9 से हराया। अंतिम मुकाबले में त्रिषा जॉली और पुलेला गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने शहजाद और गजाला सिददकी को 21-4 और 21-5 से हराकर क्लीन स्वीप किया।
संबंधित खबरें
- Commonwealth Games 2022: Gymnastic और Cycling में बेहद दिलचस्प होगा मुकाबला, पदक के लिए पसीना बहा रहे खिलाड़ी
- Commonwealth Games 2022: भव्य समारोह के साथ हुई कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरूआत, जानिए 29 जुलाई को होंगे कौन-कौन से मुकाबले?