MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक सरकारी स्कूल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जो शिवराज सिंह चौहान सरकार के विकास की पोल खोल रहा है। वीडियो में एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चे छाता ताने हुए क्लास कर रहे हैं, क्योंकि स्कूल की छत टपक रही है। इस वीडियो को विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है। वीडियो में एक ओर क्लासरूम की छत टपक रही है दूसरी ओर टीचर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। यह वीडियो बयां कर रही है प्रदेश के सरकारी विद्यालयों की दुर्दशा को।
MP News: वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने बोला हमला
यह वीडियो मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें बच्चे स्कूल के भीतर छाता लगा कर पढ़ रहे हैं। घटना सिवनी जिले के खैरीकला गांव के पास के स्कूल की है। जहां बारिश के कारण स्कूल की छत टपकने लगी है। बच्चे इसी स्कूल में पढ़ने को मजबूर हैं। ऐसे में टीचर बारिश के बीच ही बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर पढ़ा रहे हैं और बच्चे पढ़ने के लिए मजबूरी में एक हाथ में छाता लिए हुए पढ़ाई कर रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लास में ना तो एक भी बैंच है और न ही क्लास में कोई आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। वीडियो के कैप्शन में कांग्रेस ने लिखा कि, “शिवराज जी ने पूरा मध्य प्रदेश निगल लिया है, लेकिन बच्चों को एक स्कूल तक नहीं दे पाए?… क्या 18 सालों में आपने यहीं हासिल किया है।” कांग्रेस ने इस वीडियो के जरिए प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की है।
MP News: मरम्मत के लिए कहा गया पर नहीं हुई सुनवाई
स्कूल के खस्ता हाल पर शाला प्रबंधन समिति का कहना है कि स्कूल की खराब हालत के बारे में आधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। कई बार मरम्मत के लिए आवेदन दे चुके हैं। घंसौर के बीआरसीसी देवीलाल सेन का कहना है कि स्कूल की मरम्मत के लिए प्रस्ताव जिला शिक्षा केंद्र को भेज चुके हैं। जैसे ही वहां से स्वीकृती होगी रकम आती है वैसे ही मरम्मत करवा दी जाएगी।
प्रभारी प्रधान शिक्षक महेंद्र शर्मा ने बताया कि बरसात के दिनों में स्कूल की छत का प्लास्टर गिरता है। एक बार एक बच्चा भी इसकी चपेट में आ गया था। इस स्कूल के कमरों में पानी टपकता है। कमरों में पानी भी भर जाता है। इस स्थिति में बच्चों को पढ़ाना काफी कठिन है। इस संबंध में हमने मई और जून में इसके लिए आवेदन दिया था।
अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस स्कूल के सारे कमरों में पानी टपकता है। बच्चे घर से छाता लेकर आते हैं। घंसौर बीआरसी देवी प्रसाद सेन ने कहा कि स्कूल भवन जर्जर हो चुका। उसका छप्पर भी गिर गया है। बरसात में पानी भी टपकता है। इसकी मरम्मत के लिए हमने जिला शिक्षा केंद्र में भेज चुके हैं। जैसे ही पैसे आएंगे स्कूल की मरम्मत करवाई जाएगी।
यह भी पढ़े: