World Hepatitis Day 2022: हेपेटाइटिस इस नाम से आज हर कोई वाकिफ है।हेपेटाइटिस रोग एक प्रकार का लीवर संक्रमण होता है। भारत समेत पूरे विश्व में करीब 3 बिलियन से अधिक लोग इस रोग से पीड़ित हैं। इस बीमारी से बचाव और जागरूकता के मकसद से प्रतिवर्ष 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार हेपेटाइटिस से हर वर्ष बड़ी संख्या में लोगों की मौत होती है। ये मुख्यत 5 प्रकार का होता है,लेकिन इसका सबसे अधिक खतरनाक रूप हेपेटाइटिस-बी को माना जाता है। ये एचबी वायरस के संक्रमण से होता है, जो लीवर को क्षति पहुंचाता है।इसलिए बेहद जरूरी है कि सभी अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। किसी भी रोग या लक्षण मिलने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

World Hepatitis Day 2022: हेपेटाइटिस डे की थीम है ‘हेपेटाइटिस केयर’
इस साल वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे की थीम ‘हेपेटाइटिस केयर’ को अपने करीब लाना’ है। जिसका अर्थ है हेपेटाइटिस देखभाल को अधिक सुलभ बनाना। आइये जानते हैं हेपेटाइटिस को दूर रखने और लीवर की देखभाल करने के तरीके।
World Hepatitis Day 2022: जानिए किन कारणों से होता है हेपेटाइटिस-बी?
- 1 संक्रमित व्यक्ति के टूथब्रश और रेजर का इस्तेमाल करने से
- 2 शूटिंग द्वारा दी जाने वाली दवाओं, टैटू, आदि के लिए एक ही सुई इस्तेमाल करने से
- 3 एक सुई का बार- बार इस्तेमाल करना जिसमें हेपेटाइटिस बी का वायरस हो
- 4 जन्म के दौरान संक्रमित मां से उसके पैदा होने वाले बच्चे को
- 5 हेपेटाइटिस बी लार के माध्यम से नहीं फैलता
- 6 चूमने, गले लगाने, हाथ पकड़ने, खांसी, छींकने या स्तनपान कराने के माध्यम से भी नहीं फैलता है
- 7 संक्रमित व्यक्ति के साथ संबंध बनाने से
World Hepatitis Day 2022: हेपेटाइटिस-बी के लक्षण

- थकान
- गहरे रंग का मूत्र आना
- उलटी
- वजन का अचानक कम होना
- भूख कम लगना
- पेट की समस्या
- दुर्बलता
- आंखों और त्वचा का पीला पड़ना
- पीलिया
- जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द होना
World Hepatitis Day 2022: हेपेटाइटिस-बी से ऐस करें बचाव
- हेपेटाइटिस बी के संक्रमण को रोकने का सबसे बेहतर तरीका टीकाकरण करवाना है। इसका टीका रोग से बचाने में बेहद असरदार होता है। इसकी तीन वैक्सीन दी जाती हैं। जानिए किसे वैक्सीन लगवाना चाहिए।
- नवजात शिशु
- बच्चे और किशोर जिन्हें जन्म के समय टीका नहीं लगा
- एचआईवी पॉजिटिव लोगों को
- किसी पुरानी बीमारी के शिकार लोगों को
संबंधित खबरें
- Health News: Ghaziabad में खुलने जा रहा यूनानी चिकित्सा संस्थान, शोध और अनुसंधान के साथ कई रोगों का इलाज
- Health News: हड्डियों के रोग को न करें नजरअंदाज, यहां जानिए Bone Disease से बचने के उपाय