योग गुरु रामदेव बाबा ने 11 हजार 500 करोड़ के पीएनबी महाघोटाले को लेकर बड़ा बयान दिया है। बाबा रामदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही नीरव मोदी जैसों को उनकी असली जगह पहुंचाएंगे। नीरव मोदी को उनके गलत कामों की सजा जरूर मिलेगी और सरकार उनसे पैसे भी वसूल करेगी। बाबा रामदेव ने कहा कि जहां पीएम मोदी देश को विकसित कर रहे हैं वहीं कुछ और मोदी देश को शर्मसार कर रहे हैं।

बाबा रामदेव ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा, ‘ललित मोदी हो या नीरव मोदी, जो भी ऐसा शर्मनाक काम करता है वह देश को शर्मसार करने वाली बात है। लोग घोटाले करके देश को बदनाम करते हैं।’ पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर कार्रवाई का भरोसा जताते हुए बाबा रामदेव ने कहा, ‘मोदी सरकार इस नीरव मोदी को उसके असली ठिकाने तक पहुंचाएगी। उसके पापों का फल उसको मिलेगा।’ उन्होंने कहा कि मुझे केंद्र की बीजेपी सरकार पर भरोसा है कि नीरव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएनबी घोटाले पीएम मोदी पर करारा हमला किया है। राहुल गांधी ने काव्यात्मक अंदाज में ट्वीट कर लिखा, “पहले ललित फिर माल्या, अब नीरव भी हुआ फरार। कहाँ है ‘न खाऊँगा, न खाने दूँगा’ कहने वाला देश का चौकीदार?.” उन्होंने आगे लिखा, “साहेब की खामोशी का राज़ जानने को जनता बेकरार, उनकी चुप्पी चीख चीख कर बताए, वो किसके हैं वफादार। “

वहीं मोदी सरकार के नीतियों की आलोचना करने वाले बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “हे प्रधान सेवक, हे प्रधान रक्षक! चौकिदारे वतन। लोगों ने दिन-दहाड़े घोटाला कर देश से बाहर भाग गए। वाह जी वाह बल्ले बल्ले। क्या हम इस घटना के लिए माननीय पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर आरोप लगा सकते हैं क्योंकि उन्होंने एयलाइनंस को इंटरनेशनल ऑपरेशन लाइसेंस दिया था।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here