CM Mamata Banerjee: केंद्र सरकार ने जब से खाने- पीने की तमाम चीजों पर जीएसटी लगाया है, तब से ही तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने में जुटी हुई हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में टीएमसी की शहीद दिवस सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने जनसभा में कहा बीजेपी ने मुरमुरे और चूड़ा पर भी जीएसटी लगा दिया है, क्या बीजेपी ये नहीं खाएंगी? मिठाई, दूध, दही सब पर जीएसटी लगा दिया है। लोग क्या खाएंगे? मरीज के अस्पताल भर्ती होने पर भी जीएसटी ये बताएं मरने पर कितना GST लगेगा? पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि बारिश की तरह ही 2024 में बीजेपी भी सत्ता से साफ हो जाएगी। उनके पास ईडी और सीबीआई है लेकिन टीएमसी के पास उसके कार्यकर्ता हैं। बीजेपी देश में सभी जगह सरकार गिरा रही है, लेकिन बंगाल की सरकार नहीं गिरा पाएगी क्योंकि बंगाल में बंगाल टाइगर रहती है। ममता ने धर्मतला में TMC की शहीद सभा में अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ी है, लेकिन बंगाल में रोजगार बढ़ा है।
CM Mamata Banerjee: केंद्र को लिया सवालों के घेरे में
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर करारा हमला किया है। रैली में अपने हाथ में मूढ़ी से भरी थाल लेकर, उन्होंने कहा कि मूढ़ी पर GST लग गई है अब लोग क्या खाएंगे। हमारी मूढ़ी लौटा दो, नहीं तो बीजेपी विदा लो। बेड पर भी जीएसटी है अब मरने पर कितनी जीएसटी लगेगी। केंद्र सरकार बताए कि रुपये की कीमत क्यों गिर रही है। सीएम ममता ने कहा केंद्र ने बंगाल को रुपये देने बंद कर दिए हैं।
राजनीति में कोई जीतता है कोई हारता है। बंगाल को ब्लॉक कर दिया गया है, अगर बंगाल को रुपये नहीं दिए गए तो हम दिल्ली जाकर घेराव करेंगे। 100 दिन का मनरेगा का पैसा अभी तक नहीं दिया गया है। गुजरात, राजस्थान का नाम रह सकता है तो बंगाल का नाम क्यों नहीं रह सकता? बंगाल को बंद करके नहीं रखा जा सकता है, क्योंकि वो किसी के सामने झुकता नहीं है।
CM Mamata Banerjee: हमें ED और CBI से नहीं डरायें, हम किसी से नहीं डरते- ममता बनर्जी
CM Mamata Banerjee ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई से मत डरायें, हम नहीं डरते। वह हिम्मत से लड़ती हैं और लड़ाई करती रहेगी। उन्हें नहीं डराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे। रिक्शा से लोगों के घर पर जाएं और चाय की दुकान पर जाएं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार लोगों की नौकरी खा रही है। एयर इंडिया, सेल, रेलवे की बिक्री कर दी गयी है। नये ढंग से इतिहास लिखा जा रहा है। जो लोग कभी लड़ाई नहीं लड़े उनके नाम पर इतिहास लिखा जा रहा है।
संबंधित खबरें: