
Delhi Electricity Price Hike: राजधानी दिल्ली में रहने वालों को एक और महंगाई का झटका लगा है। दरअसल, एलपीजी के बाद अब बिजली भी महंगी कर दी गई है। जून के मध्य से बिजली के बिल में 2 से 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि, अभी दिल्ली में हर महीने 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाती है।

Delhi Electricity Price Hike: ईंधन की कीमतों की वजह से हुआ इजाफा
कोयले और गैस जैसे ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। साथ ही, बिजली वितरण कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं पर लगाए जाने वाले बिजली खरीद समायोजन लागत में चार फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। आपको बता दें, बिजली वितरण कंपनियों ने दिल्ली बिजली नियामक आयोग की मंजूरी के बाद ही बिजली को महंगा किया है। अतिरिक्त बिजली खरीद समायोजन लागत के पीछे का कारण बताते हुए बिजली नियामक ने बताया कि बीआरपीएल, बीवाईपीएल और टीपीडीडीएल जैसे बिजली कंपनियां अप्रैल से ही बंपर घाटे का सामना कर रही हैं।

Delhi Electricity Price Hike: सरचार्ज में भी हुआ इजाफा
बिजली पर लगने वाले सरचार्ज में इस साल 10 जून को बढ़ोतरी की गई थी जिसका असर जुलाई में आने वाले बिजली बिल में देखने को मिलेगा। DERC की ओर से जारी किए गए आदेश में 10 जून को कहा गया है कि अतिरिक्त PPAC इस साल 31 अगस्त तक या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

आपको बता दें, अब तक दिल्ली वालों के लिए 200 यूनिट बिजली फ्री है। इससे फायदा यह होगा की कीमतें बढ़ने के बाद भी लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिलेगी।
संबंधित खबरें: