कांग्रेस छोड़ेंगे Kuldeep Bishnoi? BJP में शामिल होने के अटकलों के बीच Amit Shah और जेपी नड्ढा से मुलाकात

कुलदीप बिश्नोई ने फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि 'अमित शाह जी से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी।'

0
220
Kuldeep Bishnoi
Kuldeep Bishnoi

Kuldeep Bishnoi: हरियाणा कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के दौरान कुलदीप बिश्नोई की क्रॉस वोटिंग के चलते उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। आज रविवार सुबह दिल्ली में उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करते हुए देखा गया है। मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। कुलदीप बिश्नोई ने खुद मुलाकात की तस्वीरों को ट्वीट किया है।

इस मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जान लगे हैं कि कुलदीप बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि बीते दिनों हुए राज्यसभा चुनाव में कुलदीप की क्रॉस वोटिंग के चलते कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता को तत्काल प्रभाव से सभी पदों से हटा दिया था। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कुलदीप हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से भी मुलाकात करने पहुंचे थे।

Kuldeep Bishnoi
Kuldeep Bishnoi

Kuldeep Bishnoi ने ट्वीट कहा कहा- अमित शाह हो जाना ..

कुलदीप बिश्नोई ने फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘अमित शाह जी से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी। एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को महसूस किया। भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है। ‘अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना, बहुत कठिन है।’

वहीं जेपी नड्ढा से मुलाकात पर लिखा कि, मैं जेपी नड्ढा जी से मिलकर अति गर्वित हुआ। उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से मिलों अलग दिखाता है। उनकी सक्षम अध्यक्षता में भाजपा ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।

आदमपुर सीट से विधायक है बिश्नोई

उनके इस ट्वीट से उनका बीजेपी शामिल होना कहीं हद तक सही भी माना जा रहा है। अगर वह बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो यह कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा घाटे का सौदा हो सकता है। बता दें कि 2024 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसे लेकर पार्टियां अभी से तैयारियों में जुट गई है। कुलदीप बिश्नोई पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे है। वह इस समय हरियाणा के आदमपुर सीट से विधायक है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here