Cryptocurrency Prices Today: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में कुछ हफ्तों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले कई हफ्तों से पॉपलुर ऑल्टकॉइन्स की कीमतें लगातार नीचे गिरती हुई दिखाई दे रही हैं। बुधवार के दिन बिटकॉइन ने एक बार फिर से लाल रंग के साथ अपनी ट्रेड ओपनिंग की है। दिन की शुरुआत होते समय इसकी कीमत 1.40 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर के मुताबिक वर्तमान में बिटकॉइन की कीमत 20,420 डॉलर पर चल रही है। हालांकि मामूली गिरावट के साथ बिटकॉइन की कीमत 20 हजार डॉलर पर टिक गई है।
इंटरनेशनल एक्सचेंज्स पर Bitcoin की कीमत में हल्की गिरावट देखी गई है। बिटकॉइन की राह पर ही ईथर ने भी हल्के लेवल की गिरावट दर्ज की है। ईथर ने नेशनल और इंटरनेशनल मार्केट में हल्की गिरावट दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक ईथर की कीमत आज 1.35 प्रतिशत रही।
Cryptocurrency Prices Today: अन्य क्रिप्टोंकरेंसी का क्या रहा हाल
बिटकॉइन और ईथर के अलावा कई और पॉपुलर कॉइन में आज बदलाव देखा गया। Cardano, Polkadot, Solana, और Tron जैसे पॉपलुर कॉइन भी लाल रंग में नजर आए। Tether, USDC, BUSD जैसे स्टेबल कॉइन्स में मामूली बढ़त देखी गई।
वहीं Dogecoin और Shibu,Inu दोनों ही टोकनों में आज गिरावट देखी गई है। डॉजकॉइन 2.21 प्रतिशत से नीचे आ गया, जबकि शिबा इनु में 2.73 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। खबर लिखे जाने के समय तक भारत में डॉजकॉइन की कीमत 5.35 रुपये पर थी और शिबा इनु की भारत में कीमत 0.000824 रुपये पर थी।
CoinMarketCap के डेटा के मुताबिक क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री का कुल मार्केट कैप 907 बिलियन डॉलर पर आ गया है। यह अब 1 ट्रिलियन डॉलर से भी नीचे आ चुका है जबकि मार्केट की पीक पर यह 3 ट्रिलियन डॉलर हुआ करता था।
संबंधित खबरें: