G7 Summit Germany : पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को किया संबोधित, कहा- भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है

दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी G7 और वहां पहुंचे अन्य देशों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वे समसामयिक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करंगे।

0
325
PFI के निशाने पर थी PM Modi की पटना यात्रा
PFI के निशाने पर थी PM Modi की पटना यात्रा

G7 Summit Germany : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को जर्मनी के म्यूनिख (Munich) पहुंचे हैं। बता दें कि दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी G7 और वहां पहुंचे अन्य देशों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वे समसामयिक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करंगे।

G7 Summit Germany : म्यूनिख में भारतीय समुदाय के लोगों को Pm Modi ने किया संबोधित

म्यूनिख में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज 26 जून है जो डेमोक्रेसी के लिहाज से अहम है। आज से 47 साल पहले इसी समय उस डेमोक्रेसी को बंधक बनाने उसे कुचलने का प्रयास किया गया था। इसी दिन डेमोक्रेसी पर इमरजेंसी ( Emergency) लगाई गई थी। इसके बाद लोकतंत्र की जीत हुई। भारत के लोगों ने लोकतंत्र को कुचलने का साजिशों को कुचलने का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से दिया। भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है।

Pm Modi
Pm Modi

G7 Summit Germany : आज भारत के हर गांव में बिजली – पीएम

पीएम ने कहा कि आज भारत का हर गांव खुले में शौच से मुक्त है। हर गांव में बिजली है। 99 फीसदी लोगों के पास क्लीन कुकिंग के लिए गैस है। हर परिवार बैंकिंग से जुड़ा है। हर गरीब को पांच लाख रुपए के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। भारत में हर 10 दिन में एक यूनिकॉन बन रहा है। हर महीने एवरेज 5 हजार पैट्रन फाइल होते हैं। यह लिस्ट बहुत लंबी है। मैं बोलता जाऊंगा तो आपके डिनर का टाइम हो जाएगा।

भारत ने बचाई करोड़ो लोगों की जान – पीएम

जर्मनी में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने आप में भरोसा करते हैं। इसलिए पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं और नए लक्ष्य हासिल कर रहे हैं। आज भारत में 90 फीसदी वयस्कों वैक्सीन की डोज लग चुकी है। 95 को पहला डोज लग चुका है। लोग कह रहे थे कि इस काम में 15 साल लग जाएंगे। हम 1.96 वैक्सीन लगा चुके हैं। हमारे वैक्सीन ने दुनिया में करोड़ों लोगों की जान बचाई है।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here