Realme Narzo 50i Prime हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा एंड्रॉयड 11 Version, जानें इसकी Specifications यहां…

0
256
Realme Narzo 50i Prime has launched
Realme Narzo 50i Prime has launched

Realme Narzo 50i Prime: रियलमी ने अपना नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन रियलमी नार्ज़ो 50i Prime लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूज़र्स को UniSoC T612 प्रोसेसर और 4जीबी तक की रैम मिलेगी। बता दें कि ये फोन सिंगल रियर कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ आता है। रियलमी के फोन की खास बात के बारे में बात करें तो इस फोन के एंट्री लेवल फोन में 5000mAh बैटरी, एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) मिलता है। आइए जानते हैं कैसे हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस और कीमत।

image from ios 2022 06 07t193142096 cua2.1248
Realme Narzo 50i Prime has launched

रियलमी Narzo 50i Prime में 6.5-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है जो कि 720 x 1600 पिक्सल रेजोलूशन और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। वाटरड्रॉप नॉच के अंदर, इसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है। इस नए डिवाइस में ऑक्टा-कोर यूनिएसओसी टी 612 प्रोसेसर और एक MaliG 52 GPU को स्पोर्ट मिलता है। ये वही प्रोसेसर है जो हाल ही में लॉन्च किए गए Realme C30 में दिया गया है। इसमें 4GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज मिलती है। फोन में एक माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट भी है जिससे स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा के तौर पर Narzo 50i में 8 मेगापिक्सल का रियर शूटर और पीछे की तरफ LED फ्लैश है। वहीं फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन है। ग्रीन और ब्लू।

Narzo 50i prime 2 1
Realme Narzo 50i Prime has launched

Realme Narzo 50i Prime में मिलेगी 5000mAh की बैटरी

पावर के लिए Narzo 50i प्राइम में 5000mAh बैटरी दी गई है जो कि माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग पोर्ट पर 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और ए-जीपीएस प्रदान करता है। इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक भी है, और ये एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) के साथ आता है।

रियलमी Narzo 50i Prime फोन के दो स्टोरेज वेरिएंट 3GB + 32GB और 4GB + 64GB में आता है। इसके 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत $99.99 (करीब 7,820 रुपये) है। वहीं इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत $109.99 ( करीब 8,600 रुपये) है।

संबंधित खबरें :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here