Lucknow News:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दलित डिलीवरी ब्वॉय के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। जहां पहले डिलीवरी ब्वॉय से उसकी जाति पूछी गई और फिर दंबगों ने खाना लेने से इंकार कर दिया। दबंग यहीं नही रुके दबंगों ने बाद में डिलीवरी ब्वॉय के मुंह पर थूका और उसके साथ मारपीट भी की।

Lucknow News: जातिसूचक शब्द कहकर युवक को किया अपमानित
बता दें कि डिलीवरी ब्वॉय का नाम विपिन कुमार रावत था। विपिन एक निजी कंपनी में एसी टेक्नीशियन है। इसके साथ वह जोमैटो (Zomato) कंपनी में पार्ट टाइम डिलीवरी ब्वॉय का काम भी करते हैं। जिसके चलते विपिन कुमार रावत शनिवार रात आशियाना सेक्टर एच में अजय सिंह के घर पर खाने के ऑर्डर की डिलीवरी देने गए थे।
उनका आरोप है कि ऑर्डर देते समय दरवाजे पर आए एक शख्स ने पहले उनका नाम पूछा। जैसे ही उन्होंने अपना नाम विपिन कुमार रावत बताया तो उस शख्स ने उनको जातिसूचक शब्दों से संबोधित किया और दलित के हाथ से खाना लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद ऑर्डर कैंसिल करने की बात कहने पर वह भड़क गया और उसने मुंह पर तंबाकू थूक दिया।
Lucknow News: दर्जनभर लोगों ने की विपिन की पिटाई
विपिन के मुताबिक जब उसने भागने के लिए शोर मचाया तो दर्जनभर लोगों ने उसे घेर लिया, और सभी ने मिलकर विपिन के साथ मारपीट की। इस दौरान विपिन को अपनी बाइक वहीं छोड़कर भागना पड़ा। इसके बाद विपिन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने विपिन को उसकी बाइक वापस दिलाई। विपिन ने पूरी घटना की जानकारी आशियाना थाने में दर्ज कराई है।
Lucknow News: 2 के खिलाफ दर्ज हुई FIR
बता दें कि डिलीवरी ब्वॉय ने मारपीट के बाद पुलिस के यहां इसकी शिकायत की। पीड़ित ने आशियाना थाने में दो नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि डिलीवरी ब्वॉय को जातिसूचक गालियां दी गईं और उसे बेरहमी से पीटा गया है।

संबंधित खबरें…
Zomato Down: फूड डिलीवरी ऐप Zomato और Swiggy घंटों रहा डाउन,ऑडर करने में यूजर्स को हुई परेशानी