Hardik Pandya Luxury Lifestyle: Team India के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं। कहते है कि किस्मत अगर साथ दें तो क्या कुछ नहीं मिल सकता। यही कहावत हार्दिक पांड्या पर बिलकुल सही बैठती है। बता दें कि हार्दिक को हाल ही में आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है। टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ 26 जून से दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इससे पहले आपने देखा कि पांड्या ने कप्तानी के रूप में गुजरात टाइटंस को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का खिताब जिताया था।
हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए साल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ डेब्यू किया था। बता दें कि हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पंड्या ने अपनी जिंदगी में काफी आर्थिक तंगी देखी है। दोनों भाई बैट उधार लेकर क्रिकेट खेला करते थे। साथ ही पेट भरने के लिए दोनों भाई मैगी खाते थे। लेकिन आज दोनों एक सफल क्रिकेटर हैं। हार्दिक पांड्या का नाम भारत के 40 सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल है।
Hardik Pandya Luxury Lifestyle: प्रमोशन के लिए भी अच्छा खासा पैसा लेते हैं
बता दें कि बहुत कम समय में ही पांड्या ने अपने करियर में काफी कामयाबी हासिल की है। इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या क्रिकेट से काफी पैसा कमाते हैं। उन्हें प्रमोशन के लिए भी अच्छा खासा पैसा दिया जाता है। जिनमें ओप्पो, बोट, मॉन्स्टर, पब्जी गल्फ, ऑयल, जिलेट और ड्रीम 11 जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं|
पिछले सालहार्दिक पंड्या ने मुंबई में एक आलीशान फ्लैट खरीदा था। हार्दिक पंड्या के इस फ्लैट में 8 बेडरूम हैं और ये 3838 स्क्वायर फीट में बना हुआ है। जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है।
पंड्या भाइयों ने ये फ्लैट मुंबई के रुस्तमजी पैरामाउंट में खरीदा है। इसी सोसायटी में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी भी रहते हैं।
इस आलीशान फ्लैट में एक प्राइवेट स्विमिंग पूल भी है। इस अपार्टमेंट में जिम, गेमिंग जोन भी बनाया गया है। इंडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति तकरीबन 37 करोड़ रुपए बताई जाती है।
हार्दिक पांड्या के कार कलेक्शन में Lamborghini Huracan Evo की चर्चा सबसे ज्यादा होती है। इस गाड़ी की कीमत करीब 3.73 करोड़ रुपये है।
पांड्या के पास Palladium Silver Metallic कलर की Mercedes G-wagon कार भी है, जिसकी कीमत 1.62 से 2.42 करोड़ रुपये के बीच है।
पांड्या के पास Audi A6 भी खरीदी है, जिसकी कीमत 55.96 से लेकर 60.59 लाख रुपये है।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने व्हाइट कलर की Range Rover Vogue भी खरीदी है, बाजार में इसकी कीमत करीब 2.11 करोड़ रुपये है।
संबंधित खबरें: