पूर्व विश्व चैम्पियन और भारत के सर्वश्रेष्ठ शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने 14 चालों का वनवास तोड़ते हुए विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप का खिताब जीता। सऊदी अरब के रियाद में आयोजित विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आनंद ने यह खिताब जीता।
इससे पहले नौवे दौर में आनंद ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराया। इस तरह आनंद ने 2013 विश्व चैम्पियनशिप में मिली हार का बदला भी ले लिया। गौरतलब है कि 2013 में इसी खिताब को आनंद ने कार्लसन के हाथों गंवाया था। जबकि 2003 में उन्होंने फाइनल में रूस के ब्लादीमिर क्रामनिक को हराकर यह खिताब जीता था।
ऐसे जीते आनंद
आखिरी पांच राउंड शुरू होने तक आनंद संयुक्त रूप से दूसरे नंबर जबकि कार्लसन नंबर एक पर थे। लेकिन इसके बाद आनंद चैंपियन की तरह खेलें। उन्होंने टाई ब्रेक में फेदोसीव और इयन नेपोम्नियाशी को मात दी। इसके बाद आनंद ने दो ड्रॉ खेले और फिर 14वें राउंड में रूस के एलेक्जेंडर ग्रिश्चुक को हराया। उधर लीड कर रहे कार्लसन को रूस के व्लादिस्लाव आर्तेमिएव ने ड्रॉ पर रोक दिया। इससे आनंद संयुक्त रूप से टॉप पर आ गए।
इसके बाद फाइनल राउंड में आनंद ने चीन के बू शियांगजी के खिलाफ ड्रॉ खेला, जबकि कार्लसन को ग्रिश्चुक से हार का सामना करना पड़ा। इससे आनंद की जीत की राहें खुल गई। 15वें राउंड के बाद आनंद अजेय थे। उन्होंने छह मैच जीते जबकि नौ ड्रॉ रहे। इस तरह पूर्व विश्व नंबर एक और पूर्व विश्व चैम्पियन आनंद ने खिताब जीता।
आनंद के लिए यह सत्र बहुत अच्छा नहीं रहा था शानदार अंत करके उन्होंने नए सत्र के लिए भी उम्मीदें जगाई हैं। आनंद ने जीत के बाद ट्वीट करके सबको धन्यवाद दिया।
Thanks all!! Feeling is like floating. My head keeps playing the song... we are the champions! The words ring so true. More on this moment after the blitz!
— Viswanathan Anand (@vishy64theking) December 28, 2017
आनंद की इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, खेल मंत्री और अन्य प्रमुख लोगों ने ट्वीट कर बधाई दी है।
Congratulations @vishy64theking! You've proven your mettle time and again. Your tenacity inspires us. India is proud of your exemplary success at the World Rapid Chess Championship!
— Narendra Modi (@narendramodi) December 29, 2017
Congratulations Viswanathan Anand for winning the World Rapid Chess Championship. Such determined pursuit of excellence across decades makes you an inspiration for all of us. India is proud of you #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 29, 2017
CONGRATS @vishy64theking on winning the World Rapid #Chess Championship.
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) December 29, 2017
Your tenacity, mental fortitude and never-give-up attitude is an inspiration to not just chess players, but all sportspersons.
Heartiest congratulations to Vishwanathan Anand @vishy64theking for winning the World Rapid Chess Championship. We are proud of you.
— Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) December 29, 2017
Congratulations to @vishy64theking on winning the World Rapid Chess Championship. India is proud of you.
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 29, 2017
The king is back.
— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) December 28, 2017
Congratulations @vishy64theking on winning the King Salman World Rapid Chess Championship. pic.twitter.com/tAV6O2dXzc
Congratulations to the man from the sixties, @vishy64theking, on his World Rapid title! I hope you dedicated this latest victory to everyone who has asked you when you were going to retire!
— Garry Kasparov (@Kasparov63) December 28, 2017