दुनिया भर से 10 लाख कारों को वापस लेगी Mercedes, इस वजस से लिया फैसला

कंपनी इससे पहले 2017 में भी ऐसे फैसले ले चुकी है। जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने उस वक्त दुनियाभर से 10 लाख कारों को वापस मंगाने का फैसला लिया था।

0
212
Mercedes
Mercedes

Mercedes: मर्सिडीज-बेंज ने ब्रेकिंग सिस्टम की खराबी के कारण दुनिया भर में लगभग 10 लाख पुराने वाहनों को वापस बुलाने की घोषणा की है। जर्मनी के फेडरल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (केबीए) के मुताबिक, ऑटोमेकर एसयूवी सीरीज ML और GL और R-क्लास लक्ज़री मिनीवैन की सभी प्रभावित कारों को वापस बुला रहा है।

download 2022 06 05T141529.818
Mercedes

ब्रेक बूस्टर पर जंग की वजह से Mercedes का रिकॉल

993,407 वाहनों को वापस मंगाया गया है जिसमें जर्मनी से ही लगभग 70,000 वाहन शामिल हैं। केबीए ने कहा कि ब्रेक बूस्टर पर जंग की वजह से सर्विस ब्रेक में खराबी आ सकती है। इसी वजह से कंपनी रिकॉल कर रही है।

स्टटगार्ट स्थित कंपनी तत्काल प्रभाव से रिकॉल शुरू करेगी, तब तक मर्सिडीज ने अपने ग्राहकों से अपने वाहन नहीं चलाने का अनुरोध किया है। कंपनी संभावित रूप से प्रभावित वाहनों के मालिकों से संपर्क करेगी और निरीक्षण करेगी, जहां आवश्यक हो वहां पुर्जों को बदल देगी या मांग के अनुसार निर्णय लेगी।

download 2022 06 05T141543.750
Mercedes

2017 में भी ऐसे फैसले ले चुकी है कंपनी

बता दें कि कंपनी इससे पहले 2017 में भी ऐसे फैसले ले चुकी है। जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने उस वक्त दुनियाभर से 10 लाख कारों को वापस मंगाने का फैसला लिया था। कंपनी ने यह फैसला कार में आग लगने की घटनाओं के बाद लिया था। केवल अमेरिका में ही 75 हजार कारों के गर्म होने की शिकायत मिली थी। बताते चलें कि इस बार जिन कारों को कंपवी वापस मंगा रही है उनमें C-Class, E-Class और CLA की कारें शामिल हैं।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here