गुजरात और हिमाचल प्रदेश में स्पष्ट बहुमत के बाद बधाई देने का सिलसिला चालू हो गया है। इसी क्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी को बधाई देते हुए कहा कि यूपी ने दो युवाओं को हराया था, जबकि गुजरात ने चार युवाओं को नकार दिया। जाहिर तौर पर सीएम योगी का निशाना राहुल गांधी, जिग्नेश मवानी, हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर पर था।
योगी ने पूरे संगठन और पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी के आर्थिक नीति को दुष्प्रचारित किया गया था लेकिन इन परिणामों ने दिखा दिया है कि जनता मोदी सरकार के आर्थिक नीतियों से बहुत खुश है। जल्द ही भारत दुनिया की आर्थिक शक्तियों में शुमार होगी।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि अब कांग्रेस को 2019 नहीं बल्कि 2024 की तैयारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी जल्द ही भारत में बचे कांग्रेस के अन्य दुर्गो (राज्यों) पर फतह पा लेगी और इसके लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित पूरा संगठन प्रयासरत है।
गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश की जनता ने दिखा दिया कि विभाजन की नकारात्मक राजनीति को देश स्वीकार नहीं करेगा, गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश की जनता का हृदय से आभार।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 18, 2017
गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश की ऐतिहासिक जीत पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @amitshah जी को हार्दिक बधाई और अभिनंदन, यह ऐतिहासिक जीत भाजपा के लाखो कार्यकर्ताओं के कठोर परिश्रम का ही परिणाम है। pic.twitter.com/EveBrHl86f
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 18, 2017
इसके अलावा भी अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और प्रमुख भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर भाजपा को बधाई दी।
गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश की रिकॉर्ड ब्रेकिंग जीत पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को बधाई और अभिनंदन। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @amitshah जी एवं कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास एवं परिश्रम का यह सुखद परिणाम है। गुजरात एवं हिमाचल की जनता का हृदय से आभार।https://t.co/MTwXHQC7u7
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 18, 2017
विधानसभा चुनाव में @BJP4Gujarat व @BJP4Himachal की धमाकेदार जीत पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी,पार्टी अध्यक्ष श्री @AmitShah व सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। यह जीत दिखाती है कि प्रधानमंत्री जी और भाजपा के सुशासन पर जनता का भरोसा अंगद के पाँव की तरह अडिग है।#ElectionResults2017
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 18, 2017