IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीका ने शुरू की अभ्यास, भारतीय टीम जल्द ही पहुंचेगी दिल्ली

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है।

0
397

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम गुरुवार को दिल्ली पहुंच चुकी है और कोविड टेस्ट के बाद खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया। शुक्रवार शाम को दक्षिण अफ्रीका की टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा के अलावा एडेन मार्करम, ड्वेन प्रिटोरियस, स्पिनर केशव महाराज, तबरेज शम्सी और तेज गेंदबाज मार्को जैनसन भी नेट्स में पसीना बहाते दिखाई दिए।

IND vs SA टी20 सीरीज के लिए 5 जून को दिल्ली पहुंचेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम रविवार 5 जून को दिल्ली पहुंचेगी और पहले टी20 मैच के लिए अपनी तैयारियों शुरु करेंगी। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उप-कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे। आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को भी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

IND vs SA

इस मुकाबले में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है। भारतीय टीम लगातार सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली पहली टीम बनने से मात्र एक जीत दूर है। भारतीय टीम अभी लगातार सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली अफगानिस्तान और रोमानिया के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया अफगानिस्तान और रोमानिया से आगे निकल जाएगी। अफगानिस्तान और रोमानिया ने अभी तक लगातार 12 टी20 मैचों में जीत दर्ज की है और भारत लगातार एक और जीत दर्ज करते ही लगातार 13 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।

संबंधित खबरें:

India और South Africa टी20 सीरीज से पहले बीसीसीआई ने दी खिलाड़ियों को खुशखबरी, अब बायो-बबल में नहीं रहेंगे खिलाड़ी

India और South Africa टी20 सीरीज के पहले खिलाड़ियों को देना होगा फिटनेस टेस्ट, बीसीसीआई ने जारी किया आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here