Samrat Prithviraj Twitter Review: अभिनेता अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज आज यानी, 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से काफी अच्छा रिस्पॅास देखने को मिल रहा है। फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो देखने के लिए पहुंचे दर्शकों ने सिनेमाघरों से ट्वीट शेयर किए हैं। जिसे देख ऐसा लग रहा है कि फैंस को अक्षय की ये फिल्म पसंद आई। अक्षय अभिनीत यह फिल्म महान योद्धा राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन की कहानी बताती है।
Samrat Prithviraj को फैंस ने बताया ब्लॉकबस्टर
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज दर्शकों को काफी पसंद आई है। फैंस ने ट्विटर पर अक्षय कुमार के सम्राट पृथ्वीराज की जमकर तारीफ की हैं। फिल्म हिंदू राजा सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित है। इस फिल्म से मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) ने बॉलीवुड डेब्यू किया है।
देखें फैंस की प्रतिक्रिया-
सम्राट पृथ्वीराज यूपी, मप्र, उत्तराखंड में टैक्स फ्री
फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए विशेष स्क्रीनिंग रखी थी। फिल्म देखने के बाद योगी ने फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग अक्षय और मानुषी छिल्लर ने लखनऊ में रखी थी। यूपी सीएम की घोषणा के तुरंत बाद सम्राट पृथ्वीराज को मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया। यह फिल्म रियल लाइफ बेस्ड स्टोरी है। इसमें सन् 1540 में जन्मे सम्राट पृथ्वीराज की कहानी दिखाई गई है।
यह भी पढ़ें:
Pashmina Roshan: कौन हैं Pashmina Roshan? जिनकी खूबसूरती देख लोगों के उड़े होश