Singer KK Passes Away: गायक केके (कृष्णकुमार कुन्नाथ) का मंगलवार को कोलकाता में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि लाइव परफॉर्मेंस के बाद उनकी तबीयत खराब चल रही थी। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है। उन्हें रात करीब साढ़े दस बजे कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें की KK के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शोक जताया है।
Singer KK Passes Away: PM Naredra Modi ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया है, जिसने सभी वर्ग के लोगों को प्रभावित किया है। हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।’
KK का आखिरी गाना
संबंधित खबरें