भारतीय कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इटली में शादी कर एक-दूसरे को अपना हमसफर बना लिया। इनकी शादी का जश्न पूरा देश मना रहा है। इस खूबसूरत कपल को चारों तरफ से अलग ही अंदाज में बधाईयां मिल रही है। भारत की अग्रणी डेयरी कंपनी अमूल ने अपने एक नए विज्ञापन के जरिए विराट और अनुष्का को अपने ही अंदाज में बधाई दी है।अमूल ने भी बड़े क्रिएटिव तरीके से विराट अनुष्का को बधाई दी है।
अमूल कंपनी ने अमूल का ऐड सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस ऐड में अमूल गर्ल अनुष्का शर्मा का ड्रेस सही करते हुए दिख रही है और विराट हाथों में ब्रेड और बटर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। ऐड कहता है, ‘कोहली सजाके रखना…मेहंदी लगाके रखना’
#Amul Topical: Much awaited Indian cricket captain- Bollywood actress marriage! pic.twitter.com/CS8CvZQ9JY
— Amul.coop (@Amul_Coop) December 12, 2017
गौरतलब है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और अनुष्का की शादी सोमवार को इटली के टोस्काना शहर में हुई। यह एक निजी समारोह था, जो बोर्गो फिनेकिएटो बड़े लक्जरी रिसार्ट में आयोजित हुआ। यह रिसॉट फ्लोरेंस से 100 किलोमीटर दूर है। इस शादी में सिर्फ खास दोस्त और फैमिली मेंबर ही मौजूद रहें। विराट और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के लिए डिज़ाइनर सब्यासाची ने शादी की ड्रेस डिजाइन की थी। मेहंदी से लेकर शादी तक विराट और अनुष्का दोनों ही सब्यासाची के आउटफिट में दिखे।
आपको बता दें, कि अमूल पीओके में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर इंदिरा गांधी सरकार की नसबंदी योजना तक, हर मसले पर क्रिएटिव ऐड के जरिए अपना नजरिया पेश कर चुका है। अमूल 1960 के दशक में हर महीने एक एक ऐड किया करता था, 70 और 80 के दशकों में ये ऐड महीने में दो हो गए। फिर 90 के दशक में तो अमूल हर सप्ताह विज्ञापन देने लगा। अभी हर सप्ताह कंपनी के 5-5 ऐड आते हैं। खास बात यह है कि इन ऐड्स में अब भी हाथों से हुई पेंटिंग ही दिखाई जाती है।