Canada में तूफान ने मचाई तबाही, 4 लोगों की मौत; कई इलाकों में बिजली गुल

Heavy Storms In Canada: पर्यावरण कनाडा ने पूर्वी ओंटारियो में पहले तेज आंधी की चेतावनी जारी की थी। एजेंसी ने कहा कि आंधी के दौरान संभावित रूप से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो तूनी के आकार के ओले पैदा करने में सक्षम है।

0
223
Canada में तूफान
Canada में तूफान

Canada के पूर्वी प्रांत ओंटारियो और क्यूबेक में आए भीषण तूफान में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 9 लाख घरों में बिजली गुल हो गई है। ओंटारियो पुलिस ने कहा कि तेज आंधी तूफान के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि जिस घर में वह रह रहा था उस पर एक पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

download 90 1

Canada के ओटावा में भी एक व्यक्ति की मौत

कनाडा पुलिस के मुताबिक, संघीय राजधानी ओटावा में तूफान से एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।
तूफान की चौथी शिकार एक महिला थी। सीबीसी ने स्थानीय पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि तूफान के दौरान ओटावा और क्यूबेक को अलग करने वाली ओटावा नदी में उसकी नाव के पलट जाने से वह डूब गई।

download 89
Canada में तूफान से तबाही

Canada के मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी

बता दें कि पर्यावरण कनाडा ने पूर्वी ओंटारियो में पहले तेज आंधी की चेतावनी जारी की थी। एजेंसी ने कहा कि आंधी के दौरान संभावित रूप से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो तूनी के आकार के ओले पैदा करने में सक्षम है। पर्यावरण कनाडा ने कहा कि डेनबी, ओन्ट्स, से कैलाबोगी, ओन्ट्स तक तूफान उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रही थी। बताते चलें कि तूफान थमने के बाद, कई निवासियों ने सोशल मीडिया पर नुकसान की तस्वीरें साझा की।

संबंधित खबरें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here