Canada के पूर्वी प्रांत ओंटारियो और क्यूबेक में आए भीषण तूफान में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 9 लाख घरों में बिजली गुल हो गई है। ओंटारियो पुलिस ने कहा कि तेज आंधी तूफान के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि जिस घर में वह रह रहा था उस पर एक पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
Canada के ओटावा में भी एक व्यक्ति की मौत
कनाडा पुलिस के मुताबिक, संघीय राजधानी ओटावा में तूफान से एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।
तूफान की चौथी शिकार एक महिला थी। सीबीसी ने स्थानीय पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि तूफान के दौरान ओटावा और क्यूबेक को अलग करने वाली ओटावा नदी में उसकी नाव के पलट जाने से वह डूब गई।
Canada के मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी
बता दें कि पर्यावरण कनाडा ने पूर्वी ओंटारियो में पहले तेज आंधी की चेतावनी जारी की थी। एजेंसी ने कहा कि आंधी के दौरान संभावित रूप से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो तूनी के आकार के ओले पैदा करने में सक्षम है। पर्यावरण कनाडा ने कहा कि डेनबी, ओन्ट्स, से कैलाबोगी, ओन्ट्स तक तूफान उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रही थी। बताते चलें कि तूफान थमने के बाद, कई निवासियों ने सोशल मीडिया पर नुकसान की तस्वीरें साझा की।
संबंधित खबरें….