Hyderabad Gang Rape: हैदराबाद के सबसे चर्चित गैंग रेप केस को लेकर अपडेट आया है। दरअसल, रेप केस के चारों आरोपियों का एनकाउंटर किया गया था। इसको लेकर सिरपुरकर कमीशन ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की है। जिसमें इस बात का संकेत दिया गया है कि चारों आरोपियों का फेक एनकाउंटर किया गया था। अब मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना हाईकोर्ट को मामले एक्शन लेने को कहा है।
Hyderabad Gang Rape केस की जांच कर रही है आयोग
बता दें कि एनकाउंटर को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे। जिसके बाद मामले की जांच के लिए सिरपुरकर कमीशन का गठन किया गया था। सिरपुरकर कमीशन ने सुप्रीम कोर्ट में एक रिपोर्ट दायर की थी जिसमें कहा गया था कि हमारी राय में आरोपियों को जानबूझ गोली मारी गई ताकि उनकी मौत हो जाए। इस एनकाउंटर में शामिल पुलिस अफसरों पर क्रिमिनल केस होना चाहिए।
सिरपुरकर आयोग ने एनकाउंटर को दिया फर्जी करार
गौरतलब है कि हैदराबाद पशु चिकित्सक की हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर मामले में सिरपुरकर आयोग की रिपोर्ट ने संकेत दिया कि कथित आरोपी का एनकाउंटर फर्जी था। आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपियों को जानबूझकर गोली मारी गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना उच्च न्यायालय से आयोग की रिपोर्ट पर कार्रवाई करने को कहा है।
बताते चलें कि चार आरोपी, मोहम्मद आरिफ, जोलू शिवा, जोलू नवीन और चेन्नाकेसावुलु 2019 में एक कथित मुठभेड़ में मारे गए थे। कथित मुठभेड़ की जांच के लिए शीर्ष अदालत द्वारा तीन सदस्यीय आयोग नियुक्त किया गया था।
संबंधित खबरें…