Azam Khan: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट द्वारा धोखाधड़ी के एक मामले में अंतरिम जमानत दिए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया। खान के बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नेता शिवपाल सिंह यादव और बड़ी संख्या में समर्थकों ने सपा के वरिष्ठ नेता की रिहाई पर उनका स्वागत किया।

अखिलेश यादव Azam Khan की रिहाई से खुश
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खान की रिहाई (Azam khan Bail) का स्वागत किया। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जमानत पर रिहा होने पर सपा के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान का हार्दिक स्वागत। जमानत के इस फैसले के साथ, सुप्रीम कोर्ट ने न्याय को नए मानक दिए हैं। यह निश्चित है कि उन्हें अन्य सभी झूठे मामलों में बरी कर दिया जाएगा। झूठ के क्षण होते हैं। सदियां नहीं।
रात 11 बजे मिली थी Azam Khan के रिहाई का आदेश

बता दें कि सीतापुर जेल के जेलर आर.एस. यादव ने कहा कि रिहाई का आदेश रात करीब 11 बजे मिला। गुरुवार को और सभी प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद खान को शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे रिहा कर दिया गया। रिहा होने के बाद, आजम खान अपने पैतृक रामपुर के लिए प्रस्थान करने से पहले सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के घर गए।
गुप्ता के घर पर अपने 45 मिनट के प्रवास के दौरान,उन्होंने अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से मुलाकात की, जो विभिन्न स्थानों से यहां आए थे और रामपुर जाने से पहले नाश्ता किया था। बताते चलें कि खान भूमि हथियाने सहित कई मामलों में पिछले 27 महीनों से जेल में बंद थे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत देने से उनकी जेल से रिहाई का मार्ग प्रशस्त हुआ।
संबंधित खबरें…
- Azam Khan को बड़ी राहत, Supreme Court से मिली अंतरिम जमानत
- Azam Khan Hearing: आजम खान के वकील का यूपी सरकार पर आरोप, राजनीतिक द्वेष के चलते ले रहे बदला