Gujarat News: गुजरात से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। गुजरात की तीन अलग-अलग जगहों पर आसमान से कोई संदिग्ध चीज गिरी है। आसमान से गिरा ये सामान गोले के आकार का है जिसे एलियन का सामान बताया जा रहा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही गोले को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। फिलहाल जिला प्रशासन इस मामले की तहकीकात कर रहा है।
Gujarat News: गुजरात के तीन स्थानों पर गिरा गोला
गुरुवार शाम गुजरात के तीन अलग- अलग स्थानों पर गोले के आकार की कोई अनजान वस्तु आसमान से गिरी है। गुजरात के आणंद जिले में ये घटना घटी है। आणंद जिले के भालेज,खंभोलाज और रामपुरा इलाके में आसमान से ये वस्तुएं गिरी हैं। तीनों ही इलाके एक-दूसरे से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
भालेज इलाके में सबसे पहले काले धातु की ‘गोले’ जैसी चीज आसमान से गिरी,फिर खंभोलाज और रामपुरा में भी ऐसी ही घटना देखी गई। जानकारी के मुताबिक, ‘गोले’ का वजन लगभग पांच किलो है।
Gujarat News: सोशल मीडिया पर गोले को लेकर कई दावे
आसमान से गिरे गोले की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। लोगों ने गोले की तस्वीरें लेकर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भी शुरू कर दिया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर अब कई दावे किए जा रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे एलियन का गोला बताया है।
जबकि आंणद जिले के एसपी अजीत रजियान का कहना है कि यह गोले के आकार की धातु किसी उपग्रह का मलबा हो सकती है। जिला प्रशासन ने इस घटना की जांच फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के विशेषज्ञों को जांच सौंप दी है। जल्द ही इस घटना की सच्चाई सभी के सामने होगी।
संबंधित खबरें :