Share Market: शेयर कारोबार में लगातार हो रही गिरावट से निवेशक मायूस हैं। कारोबार के चौथे दिन गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 765 अंक गिर गया। निफ्टी में 258 अंक फिसल गया।वर्तमान में टीसीएस का शेयर ही मजबूती बनाए हुए है। इसके अलावा अधिकतकर शेयर लाल निशान पर बने हुए हैं।

Share Market: टीसीएस का शेयर हुआ मजबूत
कारोबार में इस समय भारी बिकवाली का दौर जारी है। सेंसेक्स बोर्ड पर टीसीएस, एचसीएल और टेकेम के शेयर ही बढ़ोतरी बनाए हुए हैं। जबकि अन्य शेयर बेहद बुरी स्थिति में हैं।
कल तक आईटी और बैंकिंग के टॉप शेयर भी आज धीमे हैं। इनमें मारुति, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, एनटीपीसी, रिलायंस, बजाज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और पावरग्रिड के शेयर लुढ़के हुए हैं। सभी में एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
सोना मजबूत, चांदी चमकी

सरार्फा कारोबार में आज सोने की चमक तेज हुई है। दिल्ली में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 47,200 रुपये पहुंच गया है। कल के मुकाबले आज इसमें 450 रुपये की तेजी आई है। वहीं एक किलोग्राम चांदी का भाव आज 60,800 रुपये पहुंच गया है।इसके भाव में 400 रुपये की तेजी आई है।
संबंधित खबरें
- Share Market: BSE Sensex में 276 अंकों की गिरावट, NIFTY 71 अंक टूटने के साथ मार्केट बंद
- Share Market: कारोबार में आई तेजी, BSE Sensex 461 अंक मजबूत, NIFTY 121 अंक उछाल के साथ कर रहा ट्रेड