Pooja Singhal Arrested: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी IAS पूजा सिंघल को आज ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। पूजा सिंघल से आज प्रवर्तन निर्देशालय (ED) ने पूछताछ की। पूछताछ का दौर खत्म होने के बाद पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया। पूजा सिंघल से खूंटी में मनरेगा के धन के गबन और अन्य आरोपों से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में पूछताछ की जा रही थी।
प्रवर्तन निर्देशालय (ED) ने पूजा के कारोबारी पति से भी पूछताछ की है। कारोबारी पति अभिषेक झा का बयान ED ने दर्ज कर लिया है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि जल्द पूजा के पति की भी गिरफ्तारी हो सकती है।

Pooja Singhal Arrested: अधिकारी पूजा पर हैं गंभीर आरोप
मनरेगा घोटाला, आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों से झारखंड की खनन और उद्योग सचिव पूजा सिंघल घिरी हुई हैं। इस मामले में ईडी ने पूजा सिंघल से काफी लंबी पूछताछ की है। आज पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जबकि कल भी पूछताछ का दौर जारी था। मंगलवार को ईडी ने सिंघल से करीब 9 घंटों तक पूछताछ की थी और पूजा सिंघल और उनके पति को रांची छोड़ कर न जाने की हिदायत दी थी।

Pooja Singhal Arrested: पूजा सिंघल ने आरोपों से किया इनकार, खुद को बताया निर्दोष
आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ने पूछताछ में खुदको निर्दोष बताया है। पूजा सिंघल से मंगलवार को ईडी के अधिकारियों ने करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी। 11:15 बजे से शुरू हुई पूछताछ करीब रात 8:00 बजे तक चली थी। इस दौरान ईडी के हर आरोप को पूजा ने नकारते हुए कहा कि वह निर्दोष हैं। वह सुबह अपने पति अभिषेक झा के साथ ही कार्यालय पहुंची थी। वहां पहले से ही उनके चार्टर्ड अकाउंट सुमन सिंह ईडी की रिमांड पर हैं। अभिषेक और सुमन ने लगातार तीसरे दिन सवालों के जवाब दिए।
मनरेगा घोटाले पर ईडी के पूछने पर पूजा ने इस मामले में अपना हाथ होने से साफ इनकार किया है। बता दें कि मनरेगा घोटाले के समय पूजा खूंटी जिले की डीसी थी। पूजा ने ईडी को बताया की वो इस मामले की जांच के समय सारी जानकारी जांच कमेटी को दे चुकी हैं और इस मामले में उन्हें क्लीन चिट भी मिल चुकी है।
पूछताछ के दौरान पूजा अपने जवाब पर कायम रही। पूजा ने सभी आरोपों को नकारते हुए उनसे अपना किनारा किया। पूजा खुद को ईडी अधिकारियों के सामने निर्दोष बताती रही।

फिलहाल आज ईडी के अधिकारियों ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी मामले की छानबीन करते हुए उम्मीद कर रही है कि इस मामले में कई और राज सामने आएंगे।
संबंधित खबरें:
Azam Khan की जमानत के मामले में SC की यूपी सरकार को फटकार, कहा- जब भी रिहाई की बात आती है…