बॉलीवुड पावर कपल नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) आज यानी 10 मई को अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। वहीं इस बीच पति अंगद बेदी ने अपनी प्यारी पत्नी को बड़े ही खास अंदाज में विश किया है। बता दें कि शादी की सालगिरह के मौके पर नेहा को पति अंगद से एक खास सलाह भी मिली है।

Angad Bedi ने Neha Dhupia को कहा, खर्चे कम करो
अंगद बेदी ने इंस्टाग्राम पर नेहा के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस बीच अंगद बेदी ने नेहा धूपिया को यह बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि वह उनके लिए क्या मायने रखती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अंगद ने लिखा- ‘हैप्पी 4 साल मिसेज बेदी। 10 मई 2018 से लेकर 2022 तक चार साल पहले बंदा अंदर हुआ था…आज भी अंदर ही है। शादी से पहले पैसे नहीं थे। खर्च भी नहीं थे, लेकिन तुम भी नहीं थीं’।
अंगद ने आगे लिखा- ‘न मेहर थी न गुरीक था। सब कुछ बढ़िया रहा इन चार सालों में, बस खर्चे कम करो। तुम लोगों ने मुझे बहुत कुछ दिया है और इस खूबसूरत घर को जोड़कर रखा है। तुम्हारे साथ वक्त बिताना, लड़ना, चीखना चिल्लाना और रोना हमेशा ही एक बहुत खूबसूरत अहसास होता है।’

क्लिप यहां देखें:
अंगद की इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। बता दें कि नेहा और अंगद ने लंबे समय तक एक- दूसरे को डेट करने के बाद 11 मई 2018 शादी की थी। अचानक हुई इस शादी ने सभी को चौंका दिया था। वहीं नेहा ने भी अंगद के साथ एक वीडियो शेयर किया है। नेहा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘4 साल..2 बच्चे और जीवन भर का साथ। हैप्पी एनिवर्सरी मेरे प्यार अंगद बेदी।’
यह भी पढ़ें:
Femina Miss India 2022 के ऑडिशन की प्रक्रिया हुई शुरू, जानिए कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
Sonakshi Sinha की सगाई की खबर सच है या झूठ? जानें