IPL 2022 के 48वें मुकाबले में Punjab Kings ने Gujarat Titans को हारकर पांचवी जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ पंजाब की टीम अंक तालिका में पांचवें पायदान पर पहुंच गयी। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
IPL 2022 में पंजाब की जीत में चमके रबाडा और शिखर धवन
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन ये फैसला गुजरात पर ही उल्टा पड़ गया। 17 रन के स्कोर पर गुजरात को पहला झटका लगा। शुभमन गिल 9 रन बनाकर वापस लौट गए। उसके बाद 34 के स्कोर पर ऋद्धिमान साहा भी 21 बनाकर लौट गए। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और 1 रन बनाकर 44 के स्कोर पर आउट हो गए। यहां से साई सुदर्शन ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। 67 के स्कोर पर मिलर भी 11 रन बनाकर चलते बने।
मिलर के आउट होने के बाद साई सुदर्शन और राहुल तेवतिया के बीच 45 रनों की साझेदारी हुई। राहुल तेवतिया भी आज अपना छाप नहीं छोड़ पाए और 11 रन बनाकर चलते बने। ठीक अगले ही गेंद पर राशिद खान भी आउट हो गए। 112 पर छठा झटका लगने के बाद टीम की स्तिथि डगमगा गयी। उसके बाद एक छोर पर टिके साई सुदर्शन ने टीम को किसी तरह 143 रनों तक पहुँचाया। साई सुदर्शन ने नाबाद 65 रनों की पारी खेली। पंजाब के लिए रबाडा ने 4, अर्शदीप ने 1, ऋषि धवन ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य के पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। बेयरस्टो 1 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद भानुका राजपक्षे और शिखर धवन ने मिलकर पारी को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान शिखर धवन ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। भानुका राजपक्षे ने 40 रन बनाकर चलते बने।
उसके बाद शिखर धवन और लिविंगस्टोन ने मिलकर पंजाब किंग्स को 24 गेंद रहते जीत दिला दी। शिखर धवन ने नाबाद 62 और लिविंगस्टोन ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली। लिविंगस्टोन ने शमी के एक ओवर में 28 रन बनाए। जिसमें 3 छक्के और 2 चौके लगाए। आज गुजरात के गेंदबाज कुछ कमाल नहीं कर सके। शमी ने 1 विकेट और फर्ग्यूसन ने 1 विकेट चटकाए।
संबंधित खबरें: