Gang Rape In Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। दरअसल, आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के स्टेशन पर इंतजार कर रहे एक परिवार को नशे में धुत युवकों ने अपना शिकार बना लिया। पहले युवकों ने महिला के पति को पीटा और फिर महिला को घसीटते हुए दूर तक ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
बताया जा रहा है महिला पहले से गर्भवती थी। पीड़ित पति ने मदद के लिए पुलिस को आवाज भी दी लेकिन वहां कोई भी मौजूद न था। वारदात के बाद पुलिस ने महिला को पास की झाड़ियों में बेहोशी की हालत में पाया।
Gang Rape In Andhra Pradesh: परिवार के साथ स्टेशन पर कर रही थी इंतजार
Gang Rape In Andhra Pradesh: पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया, जब प्रकाशम जिले के येरागोंडापलेम निवासी एक दंपती अपने बच्चों के साथ कृषि क्षेत्र में काम करने कृष्णा जिला जा रहे थे और वे रेपल्ले रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात ट्रेन से उतरे और सुबह का इंतजार करते हुए प्लेटफॉर्म पर ही सो गए।
तभी अचानक नशे में धुत तीन युवक वहां पहुंच गए और महिला के पति को पीटने लगे और इसेक बाद वो तीनों आरोपी महिला को खींचते हुए दूर तक ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान पीड़ित पति ने मदद के लिए अलार्म भी बजाया लेकिन मौके पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद न था।

Gang Rape In Andhra Pradesh: पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
Gang Rape In Andhra Pradesh: बाद में महिला की तलाश की जाने लगी तो महिला को झाड़ियों के बीच गंभीर हालत में पाया गया। पीड़ित महिला को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया और जहां उसका पूरा मेडिकल चेकअप किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसमें बताया जा रहा है कि एक नाबालिग भी शामिल है।
संबंधित खबरें:
Mithun Chakraborty बेंगलुरु के अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, बेटे ने कहा- ‘वह फिट एंड फाइन हैं’