सऊदी अरब ने शनिवार को यमन के हूती विद्रोहियों के एक मिसाइल हमले को उस समय नाकाम कर दिया जब रियाद किंग इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पास एक बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया गया। बता दें कि सऊदी अरब की राजधानी रियाद के उत्तरपूर्वी इलाके में यह मिसाइल दागा गया था। सऊदी के एक सरकारी मीडिया ने मिसाइल मार गिराने की पुष्टि की है। इस कार्रवाई में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

बताया जा रहा है कि यह हमला सऊदी अरब की राजधानी को निशाना बनाकर किया गया जो यमन में संघर्ष से बढ़ते खतरे को दिखाता है। सऊदी सुरक्षा तंत्र ने सजग रहते हुए इस मिसाइल को अपने तय ठिकाने पर पहुंचने से पहले ही नष्ट कर दिया। जैसा कि सऊदी सरकार यमन के राष्ट्रपति अब्दराब्बुह मंसूर के पक्ष में है। इसी से नाराज होकर हूती विद्रोही सऊदी अरब को निशाना बनाते रहते हैं।

बताया जा रहा है कि मिसाइल रियाद से 1200 किलोमीटर दूर से दागी गई थी। हूती विद्रोहियों को ईरान का समर्थन मिला हुआ है। इससे पहले जुलाई में भी मक्का के करीब एक बैलिस्टिक मिसाइल को ध्वस्त किया गया था।

इससे पहले भी हूती विद्रोहियों ने कई बार मिसाइल से सऊदी पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन यह पहली बार है जब कोई मिसाइल आबादी के इतना नजदीक पहुंच गई थी।

वहीं हमले के बाद हवाई यात्रा को लेकर आ रही खबरों पर नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे पर सामान्य ढंग से कामकाज हो रहा है और विमानों का संचालन निर्धारित समय पर किया जा रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरक्षा वाहनों ने कुछ सड़कों को बंद कर दिया।  ये हमले दिखाते हैं कि वर्ष 2015 में सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन के सैन्य हस्तक्षेप के बाद से यमन में चल रहा युद्ध अपनी सीमा के बाहर भी फैल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here