IPL 2022 का 40वां मुकाबला Gujarat Titans और Sunrisers Hyderabad के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सात में से लगातार पांच मुकाबले जीत कर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं गुजरात की टीम सात में छह मुकाबले जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। आज दोनों टॉप की टीमों की भिड़ंत होगी।
इस मैच में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों की शानदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। गुजरात के लॉकी फर्ग्युसन के 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार का जवाब हैदराबाद के युवा भारतीय गेंदबाज उमरान मलिक लगभग इसी गति से देंगे। सनराइजर्स के चारों तेज गेंदबाज भी शानदार लय में हैं। साउथ अफ्रीका के युवा मार्को यानसेन (5 मैच में छह विकेट) के पास उछाल के साथ गेंद को स्विंग करने की क्षमता है तो वहीं उमरान (7 मैच में 10 विकेट) के पास तेज गति है। यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन (7 मैच में 15 विकेट) और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार (7 मैच में 9 विकेट) भी बेहतरीन लय में हैं।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल।
सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जेनेसन, टी. नटराजन, उमरान मलिक।
सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम
केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचिन, एडेन मार्करम, मार्को यानसन, रोमारियो शेफर्ड, शॉन एबॉट, आर समर्थ, सौरभ दुबे, शशांक सिंह, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, फजलाक फारूकी।
गुजरात टाइटंस की पूरी टीम
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (सी), राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, वरुण आरोन, जयंत यादव, विजय शंकर, गुरकीरत सिंह मान, दर्शन नलकांडे, रहमानुल्ला गुरबाज, डोमिनिक ड्रेक, साई सुधारसन, यश दयाल, नूर अहमद।
संबंधित खबरें: