‘बालिका वधू’ स्टार Avika Gor ने बॅालीवुड में मारी एंट्री, इस फिल्म में आएंगी नजर

डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने इंस्टाग्राम पर अविका गौर और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के साथ तस्वीर शेयर की है।

0
335
Avika Gor
'बालिका वधू' स्टार Avika Gor ने बॅालावुड में मारी एंट्री

फेमस टीवी सीरियल बालिका वधू (Balika Vadhu) और उनके मुख्य किरदार आनंदी को भला कौन भूल सकता है? अविका गौर (Avika Gor) द्वारा अभिनीत, टीवी शो कलर्स पर सबसे सफल धारावाहिकों में से एक था। छोटी आनंदी उर्फ अविका अब बड़ी हो गई हैं और जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। मशहूर फिल्म डायरेक्टर ने अविका को लेकर फिल्म बनाने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है।

Avika Gor
Avika Gor

Avika Gor महेश भट्ट की फिल्म में आएंगी नजर

Avika Gor ने मनोरंजन जगत में खुद के लिए एक जगह बनाई है। टीवी शो में मुख्य भूमिका निभाने से लेकर खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शो में भाग लेने तक, अविका ने निश्चित रूप से एक लंबा सफर तय किया है। वहीं अब अविका जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। प्रसिद्ध निर्देशक विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 – हॉरर्स ऑफ द हार्ट से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। महेश भट्ट द्वारा लिखित इस फिल्म को विक्रम भट्ट प्रोड्यूस करेंगे।

https://www.instagram.com/p/Ccrrdhbpt5d/?utm_source=ig_embed&ig_rid=fc902dea-7254-443b-bd65-fac55aed97c1

हाल ही में डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने इंस्टाग्राम पर अविका गौर और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के साथ तस्वीर शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-“1920 ने मेरे जीवन में नया चैप्टर शुरू किया और अब 1920 में सेट की गई एक और फिल्म इंडस्ट्री में आएगी। टैलेंटेड अविका गौर और डायरेक्टर कृष्णा भट्ट। 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट को मेरे मैंटॉर और गुरु महेश भट्ट ने लिखी है। इस बार मैं प्रोड्यूसर बना हूं।”

907f748f dc4b 4737 8482 2c5e61afbaf2

अविका गौर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अविका ने आनंदी के रूप में अपनी भूमिका के साथ लोकप्रियता हासिल की। बाद में उन्होंने दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के सह-अभिनीत ससुराल सिमर का में रोली की भूमिका निभाई। उन्होंने रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा लिया था। वहीं अब फैंस अविका को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।

यह भी पढ़ें:

‘Heropanti 2’ का दूसरा ट्रेलर आउट, Tiger Shroff का फिर दिखा एक्शन अवतार, यूजर्स ने पूछा- ‘छोटी बच्ची हो क्या डायलॉग किधर है’?

Photo Gallery: बिजली-बिजली गर्ल Palak Tiwari ने रिवीलिंग ड्रेस में ढाया कहर, अदाएं देख हो जाएंगे मदहोश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here