UPTET 2021 परीक्षा मामले पर इलाहाबाद HC ने 12 मई तक टाली सुनवाई, राज्य सरकार को देना होगा जवाब

0
148
UPTET 2021 Final Answer Key In Allahabad Court
UPTET 2021 Final Answer Key In Allahabad Court

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने UPTET 2021 Final Answer Key के छह विवादित प्रश्नों को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार से दो हफ्ते में जवाब मांगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका की अगली सुनवाई 12 मई को करने का फैसला सुनाया है।

one lakh registration in two hours in UPTET 2018 website

छह विवादित प्रश्नों को लेकर दाखिल की गई थी याचिका

UPTET 2021 Final Answer Key के छह विवादित प्रश्नों को लेकर सत्येन्द्र कुमार यादव ने इलाहाबाद कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस मामले को लेकर याचिकाकर्ता की ओर से वकील अनुराग अग्रहरी ने बहस की और राज्य सरकार से जवाब मांगने को कहा। इस पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने आदेश जारी कर राज्य सरकार को 12 मई तक का समय दिया है।

UPTET Final Answer Key 2021

6 प्रश्नों पर हुआ संशय

8 अप्रैल को जारी की गयी UPTET 2021 Final Answer Key को लेकर अभ्यर्थियों ने याचिका दायर की थी। दाखिल की गई याचिका में अभ्यर्थियों की तरफ से मांग की गई है कि विवादित सभी प्रश्नों के दो-दो सही उत्तर देने वाले अभ्यर्थियों को अंक दिए जाए। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि इन छह प्रश्नों के दो-दो उत्तर सही हैं। लेकिन फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद कुछ ऐसे अभ्यर्थी हैं जो मात्र 1 या 2 नंबर से पीछे रह गए हैं। याचिका में मांग की गई है कि इन छह प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले अभ्यर्थियों को इनके अंक प्रदान कर नए सिरे से परिणाम घोषित किए जाएं।

संबंधित खबरें:

UPTET Paper Leak मामले में दो नए युवकों की गिरफ्तारी, गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज किया गया मुकदमा

UPTET में दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले 10 ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार, लेते थे मोटी रकम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here