भारतीय बाजरो में मारुति का क्रेज दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है। हाल ही में मारुति कंपनी कुछ दिनों से काफी ज्यादा ही सुर्ख़ियों में चल रही है। कंपनी अपनी ही सहयोगी कंपनी सुजुकी से हर मायने में आगे चली गई है। यही नहीं कंपनी के हाल में लॉन्च हर प्रोडक्ट बाजार में हिट हुआ है। स्विफ्ट डिजायर ने तो बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है।

बात दें कि 2016-17 में मारुति ने 66909 रुपये की बिक्री की, जबकि इस अवधि में सुजुकी की बिक्री 60047 रुपये की रही। ऐसे में मारुति भारत में निर्यात करने वाली पहली कंपनी बन गई है। इसी तरह 2016-17 में मारुति ने 1568603 वाहन बेचे जबकि इसी अवधि में सुजुकी ने 639000 वाहन बेचे थे।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2017-18 में अप्रैल-सितंबर के बीच मारुति सुजुकी इंडिया ने 57,300 यूनिट पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट कर 6% वृद्धि की है। जबकि पिछले साल अगस्त में 54,008 यूनिट्स का निर्यात किया था।

काफी समय से नंबर एक पोजीशन पर बनी हुंडई मोटर्स इस बार चौथे स्थान पर है। हुंडई को फॉक्सवैगन और जनरल मोटर्स इंडिया ने भी पछाड़ा है। पिछले वर्ष के मुकाबले हुंडई मोटर में इस वर्ष 29.25 % की गिरावट आई है। पिछले वर्ष हुंडई मोटर ने 63,014 का निर्यात किया था जबकि इस वर्ष 44,585 यूनिट्स का निर्यात किया है।

फॉक्सवैगन इंडिया का निर्यात 16.92 प्रतिशत बढ़ा जिससे वह दुसरा सबसे बड़ा निर्यातक बनने में सफल रही। वहीं, जनरल मोटर्स इस सूची में तीसरे पायदान पर है। दरअसल, इस साल 18 मई को जनरल मोटर्स ने भारत में वाहनों की बिक्री बंद करने का फैसला किया था। लेकिन कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 47.72 प्रतिशत निर्यात में वृद्धि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here