IPL 2022 के 32वें मुकाबले में Delhi Capitals ने Punjab Kings को बुरी तरह से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 115 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 1 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक बनाकर मुकाबले को जीत दिला दी।
IPL 2022 में दिल्ली की दमदार वापसी
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरुआत को ठीक-ठाक ही रही। लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद टीम संभल नहीं पाई। शिखर धवन 9 रन बनाकर 33 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद मयंक अग्रवाल ने 24 रन बनाकर 35 के स्कोर पर चलते बने। दोनों ओपनर के आउट होने के बाद मध्यक्रम लड़खड़ा गई। लिविंगस्टोन 2 और बेयरस्टो 9 रन बनाकर चलते बने। 54 पर टीम ने चार विकेट गंवा दिया।
चार विकेट गिरने के बाद जितेश शर्मा और शाहरुख खान ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन 85 के स्कोर पर जितेश 32 बनाकर आउट हो गए। उसके बाद तो कोई बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए। शाहरुख खान ने 12 और राहुल चाहर ने 12 रन बनाकर किसी तरह टीम का स्कोर 115 रनों तक पहुंचाया। दिल्ली के लिए गेंदबाजी करते हुए खलील ने 2, अक्षर ने 2, कुलदीप ने 2, और ललित यादव ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने शुरुआत से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पावरप्ले खत्म होने तक दिल्ली ने बिना विकेट गंवाए 81 रन बना लिए। 83 रन के स्कोर पर दिल्ली का पहला विकेट गिरा। पृथ्वी शॉ ने 41 रन बनाए। उसके अलावा वॉर्नर ने अर्धशतक लगाया। वॉर्नर ने नाबाद 56 रन बनाकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला